कंगना ने जावेद अख्तर मानहानि मामले में केस ट्रांसफर करने की उठाई मांग

 20 Sep 2021  558

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड की विवादित अभिनेत्री कंगना रनौत गीतकार जावेद अख्तर द्वारा उनके खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि शिकायत के संबंध में सोमवार को मुंबई की एक अदालत में पेश हुईं। अदालत ने पिछले हफ्ते कहा था कि अगर अदाकारा 20 सितंबर को सुनवाई की अगली तारीख पर पेश नहीं होती हैं तो अदालत रनौत के खिलाफ वारंट जारी करेगी। इस साल फरवरी में समन जारी होने के बाद से रनौत पहली बार सोमवार को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुईं। मामले से संबंधित अगली सुनवाई 15 नवंबर को होगी। कंगना रनौत के वकील की ओर से ट्रांसफर ऑफ एप्लिकेशन भी दायर किया गया, जिसकी सुनवाई एक अक्टूबर को होनी है। इसके साथ ही कंगना के वकील ने कहा कि जब मामला जमानती है तो कंगना को हर बार कोर्ट आना क्यों जरूरी है! उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि यह मामला किसी अन्य कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए, क्योंकि कंगना को लग रहा है कि कोर्ट उनके साथ पक्षपात कर रहा है। पुलिस ने बयान नहीं दर्ज किया है। हमारे पास सुप्रीम कोर्ट का रास्ता खुला है। कंगना के खिलाफ सभी मामलों को क्लब कर किसी अन्य कोर्ट में भेजा जाए, हमें इस कोर्ट पर भरोसा नहीं है। सुनवाई के दौरान जावेद अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने कहा कि कंगना कोर्ट नहीं आ रही हैं। इस महीने की शुरुआत में बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना की उस याचिका को खारिज कर दिया जिसमें अख्तर की आपराधिक मानहानि शिकायत पर स्थानीय अदालत से उनके खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही रद्द करने का अनुरोध किया गया था। न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे ने अपने आदेश में कहा था कि कार्यवाही शुरू करने के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आदेश में कोई प्रक्रियात्मक गैर कानूनी या अनियमितता नहीं है। अख्तर (76) ने पिछले साल नवंबर में अदालत में शिकायत दर्ज कराई थी और दावा किया गया था कि कंगना ने एक टेलीविजन साक्षात्कार में उनके खिलाफ अपमानजनक बयान दिया जिससे उनकी प्रतिष्ठा को कथित तौर पर नुकसान पहुंचा। बता दें कि कंगना अनेक मुद्दे पर अपनी बात खुलकर रखने के लिए मशहूर हैं।