सात अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में रहेगा आर्यन खान

 04 Oct 2021  671

संवाददाता/in24 न्यूज़।
ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। आर्यन और उसके दो दोस्तों को अदालत ने सात अक्टूबर तक के लिए एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया है। आज दोपहर एनसीबी ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने कल इन तीन लोगों को एक दिन के लिए एनसीबी की रिमांड पर भेजा था और आज इनकी कस्टडी और तीन दिन के लिए बढ़ा दी गई है। एनसीबी ने आर्यन खान की पेशी के दौरान उसकी 11 अक्टूबर तक रिमांड मांगी थी. आजतक के अनुसार एनसीबी ने कोर्ट में यह दलील दी है कि आर्यन खान के फोन से कई ऐसी तसवीरें मिली हैं जो यह साबित करते हैं कि उसका ड्रग्स पैडलरों से काफी पुराना संबंध है। आर्यन और अरबाज के फोन से कई कोडवर्ड भी मिले हैं जिनका इस्तेमाल ड्रग्स की खरीद के लिए किया जाता था। वहीं आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने कोर्ट में यह दलील दी है कि आर्यन खान उस पार्टी में शामिल होने के लिए कोई पैसे नहीं दिए हैं। आर्यन खान के पास से ड्रग्स की बरामदगी भी नहीं हुई है.जो ड्रग्स मिला है वह अरबाज खान के पास से मिला है. इसलिए उसे हिरासत में रखने का कोई तुक नहीं है उसे जमानत दे दिया जाना चाहिए। बता दें कि अपने बेटे आर्यन के ड्रग्स मामले में फंसने के बाद शाहरुख़ की पत्नी गौरी खान ने विदेश जाने का अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। वहीं केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने ड्रग्स मामले में पकड़े गए लोगों को कड़ी सज़ा देने की मांग की है।