आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई शुरू
08 Oct 2021
820
संवाददाता/in24 न्यूज़।
ड्रग्स मामले में फंसे शाहरुख ख़ान के बेटे आर्यन ख़ान की रिहाई पर आज मुंबई के मजिस्ट्रेट फैसला देने वाले हैं। आर्यन ख़ान इस वक्त एनसीबी की कस्टडी में हैं। 2 अक्टूबर को उन्हें मुंबई के क्रूज से हिरासत में लिया गया था, फिर गिरफ्तार कर 4 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेज दिया गया था। 4 अक्टूबर को इस मामले में फिर से सुनवाई हुई और आर्यन को 7 अक्टूबर तक कस्टडी में भेज दिया। 7 अक्टूबर को आर्यन की एक बार फिर कोर्ट में पेशी हुई और ख़ान समेत इस केस के आठ आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। लेकिन इसके तुरंत बाद आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे ने उसी अदालत में अंतरिम जमानत का आवेदन दे दिया जिसपर आज सुनवाई होनी है। मुंबई की एसप्लानेड मजिस्ट्रेट कोर्ट ने क्रूज शिप ड्रग मामले में आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है। आर्यन खान समेत सभी आठ आरोपियों की जमानत पर सुनवाई शुरू है। आर्यन के वकील सतीश मानशिंदे कोर्ट में पहुंच गएं हैं। एनसीबी से भी कोर्ट ने जवाब मांगा है। आर्यन खान को लेकर एक्ट्रेस सोमी अली ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने अपने ऑफिसशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा है कि कौन सा बच्चा है जिसने ड्रग्स के साथ एक्सपेरिमेंट नहीं किया, इस बच्चे को घर जाने दो। ड्रग्स और वैश्यावृति कभी खत्म नहीं होने वाले, इसलिए उन्हें अपराध मानना ही बंद कर देना चाहिए। आर्यन ख़ान के सपोर्ट में रवीना टंडन ने एक ट्वीट किया है जिसमें एक्ट्रेस ने इस मामले पर नाराजगी जताते हुए कहा कि आर्यन खान के साथ शर्मिंदा करने वाली राजनीति खेली जा रही है। यह एक युवा लड़के की जिंदगी और भविष्य है जिससे लोग खिलवाड़ कर रहे हैं। दिल टूटने वाली बात है। आज आर्यन ख़ान की मां गौरी ख़ान का जन्मदिन है इस मौके पर फराह ख़ान ने गौरी के लिएअपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। फराह ने अपने पोस्ट में लिखा है कि माता-पिता की प्रार्थना पहाड़ों को हिला सकती है। आर्यन ख़ान को शाहरुख ख़ान के फैंस के साथ-साथ सेलेब्स का भी काफी सपोर्ट मिल रहा है। पूजा भट्ट, हंसल मेहता, सुनील शेट्टी समेत कई स्टार्स अब तक आर्यन के सपोर्ट में पोस्ट शेयर कर चुके हैं। एसप्लानेड मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेशी के बाद आर्यन खान को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरोअपने मुंबई स्थित ऑफिस ले गई थी, क्योंकि रात में जेल में नए कैदियों को नहीं लिया जा सकता था। आर्यन खान ड्रग्स केस में अब तक 18 गिरफ्तारी की जा चुकी है। अचित कुमार को 9 अक्टूबर तक एनसीबी हिरासत में भेजा गया है। इस नाम का खुलासा आर्यन खान और अरबाज सेठ मर्चेंट ने किया था। गौरतलब है कि बीते दिनों एनसीबी ने आर्यन सहित 11 लोगों को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। इनमें उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा का भी नाम शामिल है। इन सभी को मुंबई से गोवा जा रहे कॉर्डेलिया द इम्प्रेस नाम के क्रूज शिप से गिरफ्तार किया। अब देखना होगा कि आज की सुनवाई के बाद आर्यन को जेल होती है या बेल मिलती है।