अब 13 को होगी आर्यन की ज़मानत याचिका पर सुनवाई

 11 Oct 2021  740

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख़ के बेटे आर्यन को आज बड़ा झटका लगा है क्योंकि जमानत याचिका पर आज सुनवाई नहीं हो सकी। अब आर्यन खान की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई होगी। तबतक आर्यन को जेल में ही रहना होगा। क्रूज ड्रग्‍स पार्टी केस में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए शाहरुख खान के बेटे के वकीलों ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की है। आज कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की तारीख 13 अक्‍टूबर तय कर दी। इससे पहले मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट की कोर्ट में आर्यन खान की जमानत याचिका खारिज हो चुकी है। मेट्रोपॉलिटन मजिस्‍ट्रेट की कोर्ट से जमानत न मिलने के बाद आर्यन खान को ऑर्थर रोड जेल भेजा गया था। उनके साथ इस केस के अन्य पांच आरोपियों को भी ऑर्थर रोड जेल भेजा गया था। वहीं इस केस की आरोपी मुनमुन धामेचा समेत दो महिला आरोपियों को भायखला महिला जेल भेजा गया था। अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट आरएम नेर्लिकर ने शुक्रवार को सुनवाई में कहा था कि आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचार की जमानत याचिकाएं सुनवाई योग्य नहीं हैं। वहीं एनसीबी की तरफ से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने इन तीनों की जमानत याचिका का विरोध किया था। गौरतलब है कि एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज पर छापेमारी के बाद इन तीन आरोपियों को अन्य लोगों के साथ गिरफ्तार किया था। अब तक इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। फिलहाल आर्यन खान 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। अब बुधवार को स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट की सुनवाई के बाद ही फैसला होगा कि आर्यन खान को जमानत मिलती है या बेल!