अनारकली का बनेगा पुतला

 25 Jul 2017  1681

दिल्ली के मैडम तुसाद  म्यूजियम  में बॉलीवुड की मल्लिका मधुबाला का मोम का पुतला बनाया जाएगा। यह पहेली बार होगा जब कोई क्लासिक अभिनेत्री का मोम का पुतला बनाया जाएगा।  अभिनेत्री की मोम की अनुकृति क्लासिक फिल्म 'मुगल-ए-आजम' में उनके प्रसिद्ध किरदार अनारकली पर आधारित होगी। मधुबाला हिंदी सिनेमा के सुनहरे दौर की एक प्रमुख अभिनेत्री थीं. मधुबाला ने कई फिल्मो में अपना जलवा दिखाया है।  'चलती का नाम गाडी', 'मिस्टर एंड मिसेज 55' 'काला पानी' और 'हावडा ब्रिज' जैसी बहुत सी फिल्मों में नजर आयीं है।

मर्लिन एंटरटेनमेंट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक एवं निदेशक अंशुल जैन ने कहा, " मैडम तुसाद दिल्ली में मुधबाला की अनुकृति होने से हमें खुशी है. वह अब भी देश के लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं." अंशुल जैन ने कहा, "हमें यकीन है कि उनकी दिलकश खूबसूरती प्रशंसकों को उनके साथ सेल्फी लेने और खास लम्हा बिताने के लिये आकर्षित करेगी और उन्हें सिनेमा के उस सुनहरे दौर में ले जायेगी" । बॉलीवुड के कई कलाकारों मुर्तिया बन चुकी है।