बिग बॉस फेम एक्ट्रेस युविका चौधरी को जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करना पड़ा भारी

 19 Oct 2021  733

संवाददाता/in24 न्यूज़।
जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करना बिग बॉस फेम और मशहूर एक्ट्रेस युविका चौधरी को भारी पड़ गया है। युविका ने कुछ समय पहले एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। इतना ही नहीं वह सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हुई थीं। जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने की वजह से सोमवार रात को उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था। हरियाणा पुलिस ने युविका को लंबी पूछताछ के बाद सोमवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया। हांसी थाने में युविका से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई थी जिसके बाद युविका को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी है। युविका के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। युविका के वकील अशोक बिश्नोई ने कहा कि मेरी क्लाइंट हाई कोर्ट के दिशा-निर्देश के अनुसार जांच में शामिल हुई थीं और अब वह अंतरिम जमानत पर रिहा हैं। अब इस केस की सुनवाई 24 नवंबर को हाईकोर्ट में होगी। गौरतलब है कि युविका चौधरी ने इसी साल मई में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उनके साथ उनके पति प्रिंस नरुला भी नजर आए थे। इस वीडियो में युविका ने जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था जिसके बाद बवाल हो गया था। युविका का वीडियो बहुत जल्दी वायरल हो गया था जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जा रहा था और अरेस्ट करने की लोग मांग कर रहे थे। ये मामला ज्यादा बढ़ने के बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके माफी भी मांगी थी। उन्होंने कहा था कि उन्हें इस शब्द का मतलब नहीं पता था। युविका के खिलाफ दलित अधिकार कार्यकर्ता रजत कलसन ने हांसी में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करवाया था। अब देखना होगा कि 24 नवंबर को हाईकोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद किस तरह का फैसला आता है!