सोनू सूद के राजनीति में आने की सुगबुगाहट

 05 Nov 2021  563

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद और आम आदमी पार्टी का रिश्ता गहराता जा रहा है। पंजाब में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैंऔर आम आदमी पार्टी ने सीएम चेहरे का ऐलान नहीं किया है। इस बीच अभिनेता सोनू सूद के राजनीति में आने की चर्चा भी शुरू है। सोनू ने नेताओं को नसीहत दी है कि अगर घोषणापत्र में किए गए वादे पूरे नहीं हुए तो नेताओं को इस्तीफा दे देना चाहिए। कुछ समय पहले ही वह आम आदमी पार्टी के कन्वीनर और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिले हैं। सोनू सूद ने कहा कि मैं कुछ भावनाएं साझा करना चाहता हूं। मैं बहुत से वीडियो देख रहा था कि बहुत सारे नेता, सरकार और राज्य के लोग मैनिफेस्टो शेयर करते हैं। वो कहते हैं कि अगर हमारी सरकार आए तो हम लोगों को ये चीजें देंगे। उसमें फ्री भी होता है। मुझे लगता है कि जब भी यह मैनिफेस्टो आते हैं तो आम लोगों के साथ एग्रीमेंट होना चाहिए। लोगों को एग्रीमेंट की कॉपी देनी चाहिए कि इस टाइम लिमिट में मैं यह काम करूंगा। अगर मैं काम नहीं कर सका तो इस्तीफा भी होना चाहिए कि अगर मैं डिलीवर नहीं कर सका तो कुर्सी छोड़ दूंगा।  सूद ने कहा कि मेरी कोशिश रहेगी कि इस बार अच्छे लोग आगे आएंगे और लोगों और उनके बच्चों के भविष्य को अच्छा बनाएंगे। सूद की इसी बात को सियासत में आने से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं भी बचपन से घोषणापत्र सुनता आ रहा हूं पर अब समय आ गया है कि हमारे पास घोषणापत्र से पहले उनके एग्रीमेंट और इस्तीफे की कॉपी होनी चाहिए। लोग बताएंगे कि नेता फेल हुए या पास। बहरहाल, सोनू आम आदमी की पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़ते हैं तो तस्वीर साफ़ हो सकती है।