दिलीप कुमार की 99वीं जयंती आज
11 Dec 2021
919
संवाददाता न/in24 न्यूज़.
ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर हुए हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार की आज 99वीं जयंती है। दिलीप कुमार का जन्म 11 दिसंबर 1922 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था। उनका असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान था। दिलीप साहब अपने से 22 साल छोटी सायरा बानो को दिल दे बैठे। सायरा बानो ने भी अंतिम समय तक दिलीप साहब का साथ निभाया। सायरा बानो ने उनकी बहुत सेवा की, लेकिन दिलीप साहब के दुनिया को अलविदा कहने के बाद अब वह अकेली रह गई हैं। वैसे तो लाखों लड़कियां दिलीप साहब की एक झलक पाने को बेकरार रहती थीं लेकिन दिलीप कुमार का दिल सायरा बानो पर आया। सायरा बानो 12 साल की उम्र में ही दिलीप कुमार को चाहने लगी थीं। जब दिलीप कुमार को सायरा बानो के प्यार के बारे में पता चला तब वह 44 वर्ष के थे और सायरा बानो 22 की थीं। दिलीप कुमार की मोहब्बत के किस्से भी कम लोगों को ही मालूम हैं। एक जमाना था जब सायरा बानो विलायत से लौटीं थीं। वहीं दिलीप कुमार चेन्नई में शूटिंग कर रहे थे। वह सायरा बानो से मिलने वह हर रोज रात को चेन्नई से मुंबई आ जाया करते थे और सुबह की फ्लाइट पकड़कर फिर शूटिंग करने चले जाते थे। जब दिलीप कुमार पहली बार सायरा बानो को अपनी कार में घुमाने ले गए तो इसके लिए उन्होंने सायरा बानो की मां और दादी से अनुमति ली थी। साल 1966 में दिलीप कुमार और सायरा बानो ने शादी कर ली थी। शादी के बाद दिलीप कुमार और सायरा बानो ने अनेक मुश्किलातों का सामना किया। दिलीप कुमार की ऑटोबायोग्राफी 'द सबस्टांस एंड द शैडो' में बताया गया है कि सायरा एक बार प्रेग्नेंट हुई थीं, लेकिन पैदा होने से पहले ही बच्चे की मौत हो गई थी। इस घटना से दोनों ही बुरी तरह टूट गए थे। इसके बाद सायरा कभी मां नहीं बन सकीं। फिर भी दोनों साथ खड़े रहे। बहरहाल, इस महान अभिनेता दिलीप कुमार को शत शत नमन।