आपत्तिजनक बयान मामले में कंगना रनौत ने दर्ज कराया बयान

 23 Dec 2021  725

संवाददाता/ in24 न्यूज़

सिख समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक बयान को लेकर मुंबई पुलिस (mumbai police) ने फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana ranaut) का बयान रिकॉर्ड किया। कंगना रनौत गुरुवार की दोपहर मुंबई के खार पुलिस स्टेशन पहुंची थीं. इस दौरान कंगना रनौत से खार पुलिस ने तकरीबन डेढ़ तक पूछताछ की. इसके बाद कंगना रनौत पुलिस स्टेशन से निकल गईं. दूसरी ओर इस मामले में शिकायतकर्ताओं का कहना है कि यदि कंगना रनौत माफी मांग ले, तो उसे माफ कर दिया जाएगा और उसके खिलाफ दर्ज केस वापस ले लिया जाएगा. हालांकि कंगना के वकील का कहना है कि एफआईआर करके माफी मंगवाने की धमकी नहीं चलेगी. केस खत्म कराने के लिए हाईकोर्ट में पहले से ही ये मामला चल रहा है.
 
 
इस मामले में शिकायतकर्ता अमरजीत सिंह संधू ने कहा कि, 'कंगना ने सिख समुदाय की भावनाओं को आहत किया है. कृषि कानून (farmer law) की वापसी को लेकर सिखों को खालिस्तानी बताना और अन्य बातें कहना, ऐसी बातें कहने की उन्हें क्या जरूरत है? वे आखिर क्यों ऊल जुलूल बातें करती हैं. संधू ने कहा कि अगर कंगना माफी मांगती हैं तो हम उसे माफ कर देंगे और मामला खत्म हो जाएगा. कंगना को ये बात अच्छे से पता है कि हम वो समुदाय हैं, जो क्षमा करने और मौका देने में विश्वास करते हैं.'
 
 
दूसरी ओर कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा कि पुलिस ने कंगना का बयान दर्ज कर लिया है और वो उन्होंने अपना पक्ष रख दिया है. एडवोकेट रिजवान सिद्दीकी ने आगे कहा कि, कंगना के माफी मांगने का सवाल ही पैदा नहीं होता है. आखिर ये कौन सा तरीका है की एफआईआर कराओ, डराओ और फिर माफी मंगवा कर बातचीत करके मामला सुलझाने की बात करो. सिद्दीकी के मुताबिक, कंगना रनौत ने कुछ गलत नहीं कहा है. केस को खत्म कराने का मामला हाईकोर्ट में पेंडिंग है, जिसकी सुनवाई जारी है.
 
 
आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के एक पोस्ट को लेकर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी जिसके संबंध में पुलिस के समक्ष उन्हें पेश होना था, जिसमें उन्होंने किसानों के आंदोलन को कथित रूप से एक अलगाववादी समूह से जोड़ा था. एक सिख संगठन की शिकायत के बाद पिछले महीने खार पुलिस थाने में रनौत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी