अनुपम खेर बने एफटीआईआई के नए चेयरमैन

 11 Oct 2017  1357

ब्यूरो रिपोर्ट / in24 न्यूज़

फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान ( एफटीआईआई ) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वे गजेंद्र चौहान का स्थान लेंगे और उनकी इस नियुक्ति पर फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है। वहीं फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने बधाई देते हुए कहा, 'वह इस पद के लिए उपयुक्त हैं और मैं इसका स्वागत करता हूं, अनुपम खेर एक अच्छे शिक्षक साबित होंगे। आपको बता दें कि चौहान की नियुक्ति काफी विवाद से भरी थी। उन्होंने भी अनुपम खेर को चेयरमैन बनाए जाने पर खुशी जताई है। सरकारी विभागों से लगातार यह संकेत मिल रहे थे कि नए अध्यक्ष के लिए फिल्म जगत की हस्तियों में से ही किसी को चुना जाएगा और ऐसा ही हुआ। गजेंद्र चौहान का कार्यकाल मार्च में पूरा हो गया था, लेकिन दूसरे कार्यकाल के लिए किसी तरह का आदेश अभी तक जारी नहीं हुआ था। इसका संदेश साफ था कि सरकार ने नए अध्यक्ष की तलाश शुरू कर दी थी। गजेंद्र चौहान को जब इस एफटीआईआई का चेयरमैन नियुक्त किया गया था तो वहां कई वर्षों से काबिज छात्रों ने अभिनय जगत में उनकी काबिलियत पर सवाल उठाते हुए भारी विरोध किया था,जिसके बाद में इस विरोध ने सियासी रंग पकड़ लिया था और नियुक्ति के करीब सात महीने तक वह अपना पदभार नहीं संभाल पाए । गजेंद्र चौहान ने हालांकि विरोध के बीच ही संस्थान की कमान संभाली थी और धीरे-धीरे संस्थान को पटरी पर लाने की कोशिश की। Read Entertainment News in Hindi