संवाददाता/ in24 न्यूज़
भारत रत्न और स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के लोग उन्हें अपने तरीके से याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई में फिल्म शूटिंग कर्मचारियों के हित में काम करने वाली संस्था फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडियन सिने इम्प्लाइज (FWICE) ने भी लता मंगेशकर की याद में शोक सभा का आयोजन किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर FWICE ने फिल्म के प्रति लता जी के योगदान को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार से गोरेगांव में फिल्म सिटी में लता जी का एक लाइफ साइज स्टेच्यू स्थापित करने का निवेदन किया है.
FWICE के अध्यक्ष बीएन तिवारी ने कहा कि लता जी सही मायने में भारत रत्न थीं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी भारतीय संगीत के लिए जगह बनाई थी। तो वहीं फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने कहा, फिल्म इंडस्ट्री पर जब भी संकट आया, तब लता मंगेशकर मदद के लिए आगे आईं। उन्होने बिना पैसे लिए गाना गाया। लोगों की मदद भी की। इसलिए FWICE ने सभी की सहमति से महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक प्रस्ताव पारित किया है। जिसमें मांग की गई है कि लता मंगेशकर का ए स्टैच्यू फिल्म सिटी में स्थापित किया जाए। इस शोक सभा में FWICE के ट्रेजरर गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव, खालिद खान, लक्ष्मी गोस्वामी, राजा खान, सुषमा देवकर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए.
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई यूनिवर्सिटी के कलिना परिसर में लता मंगेशकर का स्मारक बनाने का निर्णय किया है, जहां लता जी के जीवन से जुड़े तमाम यादों और उपलब्धियों को एक म्यूजियम के माध्यम से लोगों के सामने लाया जायेगा।