बॉलीवुड से एक और बुरी खबर, सिंगर और संगीतकार बप्पी लहिरी का हुआ निधन

 16 Feb 2022  592
 
संवाददाता/ in24 न्यूज़ 
 
 
देश स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन के सदमे से बाहर भी नहीं निकला था कि इसी बीच गीतकार और संगीतकार बप्पी लहिरी (bappi lahiri) के भी निधन की खबर है. जी हाँ, 80 और 90 के दशक में भारत में डिस्को संगीत को लोकप्रिय बनाने वाले संगीतकार और गायक बप्पी लहिरी (bappi lahiri dies) का मंगलवार को मुंबई के जुहू में स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में रात करीब 11 बजे निधन हो गया। वह 69 वर्ष के थे। लहिरी लंबे समय से बीमार चल रहे थे और उनका इलाज भी चल रहा था. हाल ही में, गायक बप्‍पी लहिरी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे. बॉलीवुड से अचानक आई खबर से किसी को भी यकीन नहीं हुआ। लेकिन बप्पी दा के निधन की पुष्टि होते ही फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फैंस के बीच सन्नाटा पसर गया।
 
बताया जाता है कि बप्पी लहिरी पिछले एक महीने से तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती थे। तबीयत में सुधार होने के बाद उन्हें सोमवार 14 फरवरी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। लेकिन मंगलवार को उनकी हालत फिर बिगड़ गई। बप्पी दा के परिवार ने डॉक्टर को घर पर बुलाया। बप्पी दा को तुरंत ही अस्पताल लाया गया। डॉक्टर के मुताबिक, बप्पी दा हेल्थ संबंधी काफी परेशानियों से जूझ रहे थे। उनका निधन OSA (obstructive sleep apnea) के कारण हुआ।
 
क्या होता है OSA?

OSA नींद पूरी न होने के कारण होने वाली एक बीमारी है। इसमें नींद के दौरान सांस लेने में बार-बार रुकावट होती है। इस वजह से न सिर्फ वजन बढ़ जाता है बल्कि ब्लड में ऑक्सिजन का लेवल भी घट जाता है।

बॉलीवुड (bollywood) में बप्पी लहिरी को सभी 'बप्पी दा' के नाम से बुलाते थे. बप्पी लहिरी का 80 और 90 के दशक में खूब बोलबाला था। वह एकमात्र सिंगर और कंपोजर थे जिन्होंने भारतीय सिनेमा की डिस्को म्यूजिक से पहचान कराई और उसे पॉप्युलर किया। बप्पी दा ने कई फिल्मी साउंडट्रैक बनाए, जिनमें 'वारदात', 'डिस्को डांसर', 'नमक हलाल', 'डांस डांस' और 'कमांडो' शामिल हैं। बप्पी दा सोना पहनने और हमेशा चश्मा लगाकर पहनने के लिए भी जाने जाते थे. उन्हें सोना पहनना बहुत ज्यादा पसंद था. वे हमेशा गले में सोने की चेन और बड़ी-बड़ी अंगूठियां पहने रहते थे. बप्पी दा को लोग 'रॉकस्टार' के नाम से भी जाने जाते थे.
 
 
उनके निधन के बाद से देशभर में शोक की लहर है. सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं. नेता-अभिनेता भी उन्हें याद कर सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी बप्पी लहिरी के निधन पर शोक व्यक्त (PM Modi expressed grief over death of Bappi Lahiri) किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, ‘बप्पी लहिरी का जीवंत स्वभाव सभी को याद होगा. उनके निधन से दुखी हूं.
 
तो वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (amit shah) ने कहा, ‘महान गायक और संगीतकार बप्पी लाहिरी जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ. उनके निधन से भारतीय संगीत की दुनिया में एक बड़ा खालीपन आ गया है. बप्पी दा को उनके बहुमुखी गायन और जीवंत स्वभाव के लिए याद किया जाएगा. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.’
 

बता दें कि बप्पी लाहिरी ने राजनीति में भी हाथ आजमाया था। 2014 में उन्होंने बीजेपी जॉइन की। बप्पी दा को श्रीरामपुर सीट से 2014 के चुनावों में मैदान में उतारा गया था, पर वह चुनाव हार गए।