दर्शकों ने की फिल्म "द कश्मीर फाइल" को टैक्स फ्री करने की मांग

 14 Mar 2022  723

संवाददाता/in24 न्यूज़


फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की चर्चा इन दिनों मुंबई समेत पूरे देश में हो रही है. मुंबई के कांदिवली इलाके में स्थित रघुलीला मॉल में सुबह 10:30 बजे के आसपास द कश्मीर फाइल्स फिल्म की स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया.जीबीएमएम की तरफ से आयोजित फिल्म की फ्री स्क्रीनिंग में बड़ी संख्या में लोगों ने अपने परिवार के साथ इस फिल्म को देखी। फिल्म देखने गए लोगों ने इसे देखने के बाद फिल्म "द कश्मीर फाइल" की जमकर तारीफ की, और इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की राज्य सरकार से मांग की, इतना ही नही दर्शकों को इस फ़िल्म की कहानी देखकर हैरानी हुई और कश्मीरी पंडितों के साथ धरती का जन्नत कहे जाने वाले कश्मीर में जो कुछ भी हुआ उस पर दुःख जताया। खास बात ये रही कि फ़िल्म ख़त्म होने के बाद दर्शकों ने देश का तिरंगा अपने हाथ में लेकर भारत माता के जयकारे लगाए। जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह फिल्म कश्मीरी पंडितों से साथ हुए नरसंहार पर फिल्माई गई है। दरअसल 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म में कश्मीरी पंडितों की जख्मों से भरी वास्तविक कहानी बताई गई है, जिन्हें 90 के दशक में बेघर कर दिया गया था और तब से लेकर अब तक पीड़ित कश्मीरी पंडितों का परिवार न्याय की गुहार लगा रहा हैं। फिल्म में यह दिखाने का प्रयास किया गया है कि आतंकियों के आने से कश्मीरी पंडित कैसे अपना घर छोड़ने पर मजबूर हो गए थे। इसमें आर्टिकल 370 और कश्मीर के इतिहास पर भी बात की गई है।