मशहूर अभिनेता शशि कपूर का 79 की उम्र में निधन !
04 Dec 2017
1494
सौम्य सिंह/in24 न्यूज़
हिंदी सिनेमा के जाने माने अभिनेता शशि कपूर का सोमवार की शाम 79 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। आपको बता दें कि बीते तीन हफ़्तों से उनकी हालत काफी खराब थी और उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर में कुल 160 फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं जिनमें 148 बॉलीवुड और 12 अंग्रेजी फिल्में शामिल हैं।
आज भी अपनी यादगार फिल्मों जैसे चोर मचाए शोर,कन्यादान, शर्मीली, रोटी कपड़ा और मकान, जब जब फूल खिले के लिए उन्हें याद किया जाता है। शशि कपूर ने फिल्मों से तब दूरी बनानी शुरू कर दी जब उनकी पत्नी जेनिफर की मौत 1984 में कैंसर से हो गयी थी। पत्नी की मौत के बाद शशि की तबियत भी बिगड़ने लगी थी और तभी उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया था ।
उनको वर्ष 2011 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था और वर्ष 2015 में उन्हें दादासाहेब फाल्के अवार्ड से नवाज़ा गया था. शशि कपूर अपने कपूर खानदान में ऐसे तीसरे व्यक्ति थे जिन्हें दादासाहेब फाल्के अवार्ड मिला।