सिंगर केके के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर

 01 Jun 2022  629

संवाददाता/in24 न्यूज़.
जानेमाने बॉलीवुड सिंगर केके यानी कृष्णकुमार कुन्नथ के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में शो की लहर दौड़ गई है। बता दें कि केके ने 'तड़प तड़प के', 'दिल इबादत', 'याद आएंगे ये पल' जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं। वह कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट कर रहे थे। इस दौरान उन्हें बैचेनी महसूस हुई। इसके बाद जब वे होटल पहुंचे तो हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक होटल पहुंचने के कुछ देर बाद केके ने बताया कि उनके सीने में दर्द हो रहा है। तब उन्हें सीएमआरआई अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने सिंगर केके को मृत घोषित कर दिया। अब उनके निधन से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह वीडियो उनके कॉन्सर्ट के दौरान का है, जिसमें उनके चेहरे पर बेचैनी साफ झलक रही है। तीर्थंकर दास नाम के ट्विटर यूजर ने एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो केके के कॉन्सर्ट से निकलने के दौरान का है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि केके की तबीयत ठीक नहीं लग रही है। उनके चेहरे पर बैचेनी साफ नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि केके को लाइव स्टेज से बाहर ले जाया जा रहा है। उनके चेहरे से साफ पता चल रहा है कि उन्हें कोई तकलीफ है, जिस वजह से वह सही महसूस नहीं कर रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके अलावा केके का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को 'यंगिस्तान' नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि केके लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मौजूदा लोगों से चीयरअप करने के लिए कह रहे थे। तभी वह अचानक से बैक स्टेज आते हैं और फौरन उनके शरीर पर लगाए गए माइक्स निकाले जाते हैं और उन्हें वहां से बाहर लाया जाता है। गौरतलब है कि  केके की कोलकाता में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान तबीयत बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें होटल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि होटल में केके ने सीने में दर्द होने की शिकायत की। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। केके की मौत ने बॉलीवुड को स्तब्ध कर दिया है। लगातार लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री  सहित अनेक बड़े नेताओं ने भी केके को श्रद्धांजलि दी है और दुःख व्यक्त किया है।