दबंग सलमान खान को धमकी भरा पत्र भेजने से लॉरेंस बिश्नोई का इनकार

 07 Jun 2022  400

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को मिले धमकी भरे पत्र के सिलसिले में  दिल्ली पुलिस ने  पूछताछ की। इसकी जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को दी। सूत्रों के मुताबिक बिश्नोई का पूछताछ में कहना है कि इस मामले में उनका कोई हाथ नहीं है और उन्हें नहीं पता कि वह पत्र किसने लिखा है। बिश्नोई ने कथित तौर पर काले हिरण का शिकार करने के मामले में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। दरअसल, बिश्नोई समुदाय काले हिरण को पवित्र मानता है, इसलिए इस मामले में सलमान खान की कथित संलिप्तता होने पर लॉरेंस ने एक्टर की हत्या करने की साजिश रची थी। बताया जाता है कि हत्या करने के लिए रेकी भी की गई थी, लेकिन आखिरी वक्त पर उनकी यह साजिश नाकाम हो गई। मुंबई पुलिस ने कहा कि 87 वर्षीय सलीम खान को रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे धमकी भरा पत्र मिला था। यह पत्र उन्हें एक बेंच पर मिला, जहां वह आमतौर पर जॉगिंग के बाद आराम करते हैं। इसमें उन्हें और सलमान खान को मारने की धमकी दी गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही हैं। बता दें कि सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।