सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती फिर एनसीबी की रडार में

 13 Jul 2022  357

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स केस में रिया चक्रवर्ती की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। रिया अभी भी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के रडार में हैं। एनसीबी ने ड्रग्स केस में चार्ज ड्राफ्ट किए हैं जिसमें रिया और 34 अन्य आरोपियों पर हाई सोसायटी और बॉलीवुड के लोगों को ड्रग्स सप्लाई करने का चार्ज लगाया है। सुशांत को नशे की लत के लिए उकसाने का भी आरोप है। हाल ही में एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत से जुड़े ड्रग्स मामले में रिया को लेकर दावा किया है कि एक्ट्रेस ने कई बार गांजे की डिलिवरी करवाई थी जिसमें उनके भाई शौविक चक्रवर्ती का नाम भी शामिल है। खबर के मुताबिक रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत को नशे की लत के लिए उकसाने का भी गंभीर आरोप लगा है। बता दें कि 12 जुलाई को हुई सुनवाई में एनसीबी ने रिया के केस में इस बात का भी खुलासा किया कि एक्ट्रेस, शौविक सहित सभी आरोपियों ने एक दूसरे के साथ मिलकर मार्च साल 2020 से लेकर दिसंबर 2020 तक आपराधिक षड्यंत्र रचा था, ताकि वह बॉलीवुड और हाई सोसायटी में ड्रग्स का वितरण, बिक्री और खरीद कर सकें।मंगलवार को कोर्ट में एनसीबी ने दावा किया कि आरोपियों ने मुंबई में सिर्फ ड्रग्स की तस्करी की फंडिंग ही नहीं बल्कि गांजा, चरस, कोकीन जैसे नशीले पदार्थों का भी उपयोग किया था। अवैध तस्करी करने और अपराध में शामिल होने और अपराधियों का साथ देने के लिए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 27 और 27 ए लगाई गई है। इसके अलावा इनके खिलाफ धारा 28 और धारा 29 के तहत मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि रिया चक्रवर्ती  में पहले गिरफ्तार किया गया था।