न्यूड फोटोशूट कराने वाले एक्टर रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज
26 Jul 2022
636
संवाददाता/in24 न्यूज़,
अपना न्यूड फोटोशूट कराने वाले बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) लगातार सुर्ख़ियों में हैं. साथ ही उनका विरोध भी जारी है. न्यूड तस्वीरों को लेकर पहले ही लोगों की ट्रोलिंग झेल रहे रणवीर सिंह अब कानूनी पचड़े में भी फंसते दिख रहे हैं. न्यूड फोटोशूट कराने पर एक्टर के खिलाफ मुंबई के चैंबूर पुलिस थाने एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. रणवीर की गिरफ्तारी की भी मांग की जा रही है. रणवीर के खिलाफ IPC की धारा 509, 292, 294, आईटी एक्ट के सेक्शन 67A के तहत केस दर्ज हुआ है. NGO चलाने वाले ललित श्याम ने रणवीर सिंह के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. उनका आरोप है रणवीर सिंह की न्यूड तस्वीरें देखने के बाद महिलाओं के मन में लज्जा पैदा होगी. उनकी मांग है कि ट्विटर और इंस्टाग्राम से रणवीर की न्यूड तस्वीरें हटाई जाएं. सोमवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी. मंगलवार को इस मामले में FIR दर्ज कराई गई है. खबर के मुताबिक एनजीओ की तरफ से FIR दर्ज कराने वाले वकील ने बताया कि वे रणवीर सिंह की गिरफ्तारी चाहते हैं. सोमवार को उन्होंने इस मामले में पुलिस थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने जांच केलिए 48 घंटे का समय मांगा था. आज सुबह रणवीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया. वकील ने बताया कि IPC की धारा 292 के तहत 5 साल और धारा 293 के तहत 3 साल की सजा का प्रावधान है.वहीं आईटी एक्ट 67 A के तहत 5 साल की सजा हो सकती है. बता दें की इससे पहले सपा नेता अबू आसिम आज़मी भी रणवीर सिंह की खिलाफत कर चुके हैं.