अपने बर्थडे पर सोनू सूद ने शिर्डी में स्कूल खोलने का किया ऐलान

 30 Jul 2022  482

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड स्टार और समाजसेवी सोनू सूद (Sonu Sood) ने आम आदमी और ज़रूरतमंदों की सेवा के लिए लगातार सक्रिय रहते हैं। कोरोना काल में उन्होंने यथासंभव लोगों की जमकर मदद की और दुनिया ने उनकी सराहना भी की। आज सोनू अपना जन्मदिन मना रहे हैं और इस ख़ास मौके पर उन्होंने शिक्षा के लिए एक न्य संकल्प लेते हुए कहा कि वे शिरडी में गरीब और कमज़ोर वर्ग के बच्चों के लिए स्कूल का निर्माण करेंगे। सोनू ने मौजूदा स्कूलों को अपग्रेड करके और शिर्डी के नजदीक कांकुरी में एक नए स्कूल के निर्माण के माध्यम से वंचित युवाओं को शिक्षित करने के मिशन बनाया है। इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मुख्य योजना आदिवासी और कोरोना प्रभावित परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है, जिन्हें अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण शिक्षा छोड़नी पड़ी, शिक्षा प्रदान करने के अलावा, परियोजना का एक अन्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर और आदिवासी क्षेत्रों में साक्षरता दर में सुधार करना। यह परियोजना सूद चैरिटी फाउंडेशन का हिस्सा होगी जो 2020 से सक्रिय रूप से काम कर रही है। सोनू ने अक्सर अपने डेडीकेशन और फंड को कई परियोजनाओं के लिए समर्पित किया है जो आम आदमी की दशा पर प्रकाश डालने में मदद करते हैं और साथ ही उनके लिए एक बेहतर जीवन शैली को सुविधाजनक बनाने में मदद करते हैं।