दुबई से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई रवाना 

 27 Feb 2018  1457
  सौम्य सिंह/in24 न्यूज़  श्रीदेवी के निधन के बाद 3 दिन चली कानूनी प्रक्रिया के बाद परिजनों को उनका शव सौंप दिया गया है। करीब 64 घंटे बाद आखिरकार परिजनों को श्रीदेवी का शव सौंप दिया गया. खलीज टाइम्स के अनुसार, श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पर लेप लगाने का काम पूरा हो चुका है, उनकी बॉडी को ताबूत में रखकर एयरपोर्ट की ओर परिजन रवाना हो चुके हैं। यह बताया जा रहा है कि श्रीदेवी का अंतिम संस्कार अब बुधवार की दोपहर तक हो सकेगा। श्रीदेवी की शनिवार की रात बाथटब में डूबने से हुई मौत के चार दिन बाद उनका अंतिम संस्कार हो सकेगा। दुबई में पोस्टमार्टम प्रक्रिया और कानूनी पेचिदियों में लंबा वक्त‍ लगा। श्रीदेवी के शव को लाने अनिल अंबानी का प्लेन रविवार को ही रवाना हो गया था। दरअसल श्रीदेवी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया रविवार की दोपहर से शुरू हुई थी। छुट्टी का दिन होने के कारण अस्पताल में ज्यादा डॉक्टर मौजूद नहीं थे। पूरे मामले की पुलिस द्वारा छानबीन के बाद पोस्टमार्टम शुरू हुआ. लेकिन इसमें इतना वक्त लग गया कि वर्किंग आवर खत्म होने के कारण मुख्य डॉक्टर जा चुके थे।  इसके बाद अन्य डॉक्टर्स की टीम ने श्रीदेवी की कई जांच की। बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मसले पर टिपण्णी करते हुआ कहा कि , श्रीदेवी बियर का सेवन करती थी ना कि शराब का। अब श्रीदेवी की मौत मिस्ट्री है या फिर कोई गहरी साजिश यह तो कोई नहीं जानता लेकिन बॉलीवुड ने एक मशहूर अदाकाररा को जरूर खो दिया है।