सबको रुला गए दुनिया को हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव

 21 Sep 2022  437

संवाददाता/in 24 न्यूज़। 

गजोधर भैया के नाम से टीवी और फिल्म  इंडस्ट्री में मशहूर हास्य कलाकार और अभिनेता राजू श्रीवास्तव अब इस दुनिया में नहीं रहे. बीते 10 अगस्त को उन्हें दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद से वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. अपनी कॉमेडी और अनोखे अंदाज से सबको हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स में निधन हो गया। 58 वर्षीय राजू श्रीवास्तव के निधन की पुष्टि उनके परिजनों ने भी कर दी है। उन्हें बीते 10 अगस्त की सुबह दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, 42 दिनों तक उन्हें बचाने के लिए काफी जद्दोजहद होती रही, मगर डॉक्टर इसमें सफल नहीं हो सके। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. राजू की एंजियोग्राफी की गई तो कॉमेडियन के हार्ट के बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज निकला था. उसके बाद उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ.राजू श्रीवास्तव के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम नेता व मंत्री तथा फिल्मी दुनिया के लोगों ने शोक जताया है. उनके परिवार को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की है. एम्स में जब राजू श्रीवास्तव वेंटिलेटर पर थे तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परिजनों से हालचाल जाना था और उनके स्वस्थ होने की कामना की थी. फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भी अपना संदेश भेजा था. वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी है.बता दें, राजू श्रीवास्तव को जिम में वर्कआउट करते समय दिल का दौरा पड़ा था. यह उस वक्त की बात है जब वह ट्रेडमिल पर रनिंग करते समय नीचे गिर गए. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. राजू को हार्ट अटैक आया है इस खबर की पुष्टि उनके भाई ने की थी. 59 वर्षीय राजू श्रीवास्तव तब से एम्स में वेंटिलेटर पर ही थे. एम्स अस्पताल की कार्डियक केयर यूनिट में रखा गया था और डॉक्टरों की एक स्पेशल टीम उनका इलाज कर रही थी.