मुंबई में पंडित आनंद कुमार की याद में 'आनंद संगीत उत्सव' का आयोजन
28 Sep 2022
624
संवाददाता/in 24 न्यूज़।
मुंबई शहर का संगीत से पुराना नाता है, मुंबई शहर ने कई जाने माने फनकार और कलाकार हमारी फिल्म इंडस्ट्री को दिए हैं जिन्होंने ने अपनी आवाज और एक्टिंग के दम पर दुनिया भर में अपनी अलग पहचान बनाई है। टीवी शो रामायण के टाइटल सांग और चौपाइयों को अपनी आवाज देने वाले प्रसिद्ध गायक स्वर्गीय पंडित आनंद कुमार सी याद में मुंबई में आनंद उत्सव का आयोजन किया गया। पंडित आनंद कुमार की पांचवीं पुण्यतिथि पर सोल मंत्र म्यूजिक फाउंडेशन द्वारा मुंबई के अंधेरी पश्चिम में स्थित भवंस कल्चरल सेंटर में संगीतमय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां बॉलीवुड जगत की कई जानी मानी हस्तियों ने शिरकत की। वहीं इस मौके पर स्वर्गीय पंडित आनंद कुमार के बेटे और मशहूर गायक शैलेंद्र कुमार अपने पापा को याद करते हुए उनके द्वारा गाए गए गीतों को गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। तो वहीं उनके दूसरे बेटे और मशहूर तबला वादक देवेंद्र कुमार ने अपने तबले की धुन से पिता को संगीतमय श्रद्धांजलि दी। आनंद संगीत उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए पद्मश्री ए हरिहरन ने भी पंडित आनंद कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए उनके साथ बिताए लम्हों को याद किया। उन्होंने कहा कि पंडित आनंद कुमार जी बड़े ही जिंदादिल इंसान थे उनके साथ काम करना और उनकी श्रद्धांजलि सभा में गाने का अवसर मिलना बड़े ही सौभाग्य की बात है। इस मौके पर पंडित आनंद कुमार के बेटे शैलेंद्र कुमार ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं उसका श्रेय मेरे पिता जी का है क्योंकि मेरे पिता जी ही मेरे गुरु भी थे। .....