दस नवंबर तक जैकलीन फर्नांडीज की अंतरिम जमानत बढ़ी

 22 Oct 2022  514

संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को  200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहत मिली है। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उनकी अंतरिम जमानत को दस नवंबर तक बढ़ा दी है। गौरतलब है कि इससे पहले दस नवंबर को अब जैकलीन की नियमित जमानत और अन्य लंबित आवेदनों पर सुनवाई होगी। बता दें कि जैकलीन शनिवार को अपनी नियमित जमानत याचिका के सिलसिले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचीं थी। सुनवाई के बाद कोर्ट ने ईडी को चार्जशीट और अन्य प्रासंगिक दस्तावेज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पिछले महीने जैकलीन को कोर्ट ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी थी। जैकलीन से दिल्ली पुलिस पूछताछ  कर चुकी है। जैकलीन को मामले में उनकी कथित भूमिका के लिए दिल्ली पुलिस ने पूछताछ के लिए दो बार तलब किया था। पिछले हफ्ते जैकलीन की स्टाइलिस्ट लीपाक्षी एलावाड़ी से दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की थी। पूछताछ के दौरान, लीपाक्षी एलावाड़ी ने स्वीकार किया कि वह जैकलीन फर्नांडीज और सुकेश चंद्रशेखर के रिश्ते के बारे में जानती थी। एक अधिकारी ने दावा किया था कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन के पहने जाने वाले कपड़ों के ब्रांड के बारे में जानने के लिए एलावाड़ी से संपर्क किया था। फिलहाल जैकलीन को मिली इस राहत से दिवाली अच्छी होनेवाली है।