मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ का मुंबई में निधन
27 Oct 2022
479
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
बॉलीवुड जगत से एक और बुरी खबर आई सामने। मशहूर डायरेक्टर इस्माइल श्रॉफ के निधन की खबर सामने आने के बाद उनके फैंस और बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर देखने को मिल रही है। ... इस्माइल श्रॉफ ने 62 साल की उम्र में मुंबई के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। अपने करियर में उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया, लेकिन उनको सबसे ज्यादा शोहरत 80 के दशक में बनाई गई फिल्म 'थोड़ी सी बेवफाई' से मिली। इस फिल्म को उनके भाई मोइनुद्दीन ने लिखा था। इस्माइल को शुरू से ही फिल्मों का शौक था। सहायक निर्देशक के रूप में उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से साउंड इंजीनियरिंग का कोर्स किया था। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए मुंबई की तरफ रुख कर लिया। करियर की शुरुआत में उन्होंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। फिल्म साधु और शैतान में उन्होंने सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया। इन फिल्मों के निर्देशन में भीम सिंह के सहायक रहने के कुछ समय बाद बतौर निर्देशक उन्होंने अपनी पहली सफलता 'थोड़ी सी बेवफाई' से हासिल की। इस फिल्म से वह लोगों के बीच पहचान बनाने में कामयाब रहे। इसके अलावा उन्होंने आहिस्ता आहिस्ता, बुलंदी और सूर्या जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कुल 15 फिल्मों का निर्देशन किया। साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम' उनके निर्देशन में बनी आखिरी रिलीज फिल्म थी.