मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन फर्नांडीज की जमानत पर फैसला सुरक्षित

 10 Nov 2022  429

संवाददाता/in24 न्यूज़.
ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) के खिलाफ 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग (money laundering) मामले में दिल्ली की एक अदालत बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) को नियमित जमानत देने पर शुक्रवार को अपना फैसला सुनाएगी. विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के साथ ही अभिनेत्री की ओर से पेश हुए वकीलों की दलीलें सुनने के बाद शुक्रवार के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया. उन्होंने पहले फर्नांडीज को अंतरिम जमानत दी थी. अदालत आरोपों पर 24 नवंबर को दलीलें सुनेगी. अदालत ने 26 सितंबर को फर्नांडीज को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम जमानत दी थी. बता दें कि  जैकलीन फर्नांडीज को पूरक आरोपपत्र में पहली बार आरोपी बनाया गया है. उन्हें जांच के संबंध में ईडी कई बार पूछताछ के लिए बुला चुका है. ईडी के पहले के आरोपपत्र और एक पूरक आरोपपत्र में पहले अभिनेत्री को आरोपी नहीं बनाया गया था.