अभिनेत्री राखी सावंत और उनके वकील के खिलाफ मामला दर्ज
11 Nov 2022
481
संवाददाता/in24 न्यूज़।
बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभिनेत्री राखी के बाद अब शर्लिन ने भी राखी के खिलाफ मुंबई पुलिस से शिकायत की है. जिसके बाद हमेशा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत की मुश्किलें बढ़ सकती है. मुंबई पुलिस ने राखी सावंत के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है. राखी के साथ-साथ पुलिस ने उनकी वकील और दोस्त फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट पर भी एफआईआर दर्ज की है. दरअसल बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत और उनकी दोस्त वकील फाल्गुनी पर आरोप लगाया है कि एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दोनों ने उनका आपत्तिजनक वीडियो दिखाया और उनके लिए आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया है. अभिनेत्री राखी ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के आरोप में ओशिवारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था और उसी दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए राखी की वकील फाल्गुनी ने एक वीडियो दिखाते हुए यह दावा किया था कि शर्लिन पोर्न वीडियो बनाती हैं और लोगों को ब्लैक मेल करती है. अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा की शिकायत पर अभिनेत्री राखी सावंत और वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ आईपीसी और आईटी अधिनियम की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. फिलहाल अंबोली पुलिस एफआईआर दर्ज करने के बाद जांच में जुट गयी है. राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच विवाद तब शुरू हुआ, जब साजिद खान ने बिग बॉस के घर में एंट्री मारी थी तब शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कहा, बिग बॉस के घर में मीटू के आरोपी को एंट्री नहीं लेने देना चाहिए। शर्लिन चोपड़ा ने हैशटैग मी टू के तहत साजिद खान पर कई गंभीर आरोप लगाये और कहा, कई महिलाओं का उसने यौन शोषण किया है. इसके बाद साजिद के खिलाफ शर्लिन ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. वहीं राखी सावंत ने साजिद के सपोर्ट में शर्लिन पर कई गंभीर आरोप लगा दिये। शर्लिन को राखी ने पोर्न स्टार बताते हुए कहा कि उसका तो हर दिन का यही काम है. जिस पर शर्लिन ने पलटवार करते हुए राखी सावंत को पति और बॉयफ्रेंड बदलने वाली कह दिया था. दोनों अभिनेत्रियों के बीच जारी जुबानी जंग अब कानूनी लड़ाई में बदल गई है और दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए हैं. अब देखना यह होगा की आगे मुंबई पुलिस दोनों की शिकायत आधार पर क्या कार्रवाई करती है.