नहीं रहे बैटमैन का किरदार निभाने वाले अभिनेता केविन कॉनरॉय

 12 Nov 2022  540

संवाददता/in24 न्यूज़.  
बैटमैन (Batman) का अमर किरदार निभाने वाले अभिनेता केविन कॉनरॉय (Kevin Conroy) का 66 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया। केविन ने कई एनिमेटेड सीरीज और बैटमैन एनिमेटेड सीरीज के लिए अपने काम से बेहद लोकप्रिय थे। केविन कॉनरॉय लंबे वक्त से कैंसर से जंग लड़ रहे थे। लेकिन वो इस बीमारी से जीत नहीं पाए। केविन कॉनरॉय के निधन की जानकारी ‘बैटमैन:द एनिमेटेड सीरीज’ में काम करने वाले डायने पर्सिंग ने सभी को दी है। जायने के अलावा वार्नर ब्रदर्स एनिमेशन ने भी इस बात पर मोहर लगाई है। उन्होंने केविन के निधन पर दुख जाहिर किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि, केविन एक परफेक्शनिस्ट थे। वह इस धरती पर मेरे पसंदीदा इंसान थे और मैं उनसे भाई की तरह बात करता था। वह अपने आसपास के लोगों की बहुत केयर करते थे। वह जो भी करते थे उसमें सच्चाई होती थी। जब भी मैं उन्हें देखता और उनसे बात करता था तो मेरे अंदर अलग ही जोश भर जाता था। हॉलीवुड के कई स्टार केविन के निधन की खबर पर अपना शोक जाहिर कर रहे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद सभी को झटका लग गया है। केविन कॉनरॉय के करियर की बात करें तो एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत 80 के दशक से ही कर दी थी। वह शुरुआत में थिएटर में काम किया करते थे। जहां उनका हुनर निखरकर सभी के सामने आया। जिसके बाद 1992 में उन्होंने पहली बार बैटमैन के किरदार के लिए अपनी आवाज दी। बैटमैन और उनकी आवाज काफी मशहूर हुई थी। जिसके बाद बैटमैन की हर सीरिज के लिए केविन को साइन किया जाने लगा। केविन की अवाज का जादू सभी पर ऐसा चला की बैटमैन: द एनिमेटेड सीरीज में उन्होंने करोड़ों लोगों को जहन पर अपनी छाप छोड़ दी। बता दें कि वे एक बड़े वॉइस ओवर आर्टिस्ट के रूप में बेहद लोकप्रिय थे। उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि!