200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पटियाला कोर्ट पहुंची जैकलीन फर्नांडीज

 12 Dec 2022  647
<p style="text-align: justify;">संवाददाता/in24 न्यूज़.<br /> महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala House Court) पहुंची। जैकलीन अपने वकीलों प्रशांत पाटिल और शक्ति पांडे के साथ सुबह करीब 10 बजे अदालत पहुंचीं। ईडी के जांच अधिकारी के नहीं आने की वजह से 11 बजे से सुनवाई हुई। जैकलीन के वकील कोर्ट में अपनी दलीलें रखीं। कोर्ट ने कहा कि मामले में लोग जेल में है वह ज़मानत की मांग कर रहे हैं, वह आने के बेसिक अधिकार की मांग कर रहे हैं, हमको उनके अधिकारों को भी देखना है। ईडी के वकील ने कहा जांच अधिकारी आ रहे हैं उनका इंतज़ार कर लीजिए। कोर्ट ने ईडी के वकील को फटकार लगाई कहा जांच अधिकारी के आने तक आप जिरह शुरू करिए। इस मामले की पिछली सुनवाई 24 नवंबर को हुई थी। जिसमें कहा गया था कि जैकलीन फर्नांडीज के वकीलों ने आरोप बिंदु पर अपना पक्ष और बहस तैयार करने के लिए समय मांगा था। अभियोजन पक्ष की अपील को स्वीकारते हुए कोर्ट ने 12 दिसंबर की अगली डेट दी थी। इससे पहले, जैकलीन फर्नांडीज को 15 नवंबर को जमानत दे दी गई थी। जमानत के देने के दौरान कोर्ट ने कहा था कि जांच के दौरान आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था इसलिए जमानत दी जा सकती है। उन्हें विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने 2 लाख रुपये के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत दी थी। उनकी शर्तों में- अदालत की पूर्व अनुमति के बिना देश नहीं छोड़ना और ईडी द्वारा बुलाए जाने पर जांच में हिस्सा लेना, शामिल है। वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो, जैकलीन को आखिरी बार अक्षय कुमार और नुसरत भरुचा के साथ फिल्म रामसेतु में देखा गया था।</p>