सुपरहिट फिल्म पुष्पा बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर आईटी का छापा

 13 Dec 2022  765

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आयकर विभाग (Income Tax) ने सुपर डुपर हिट फिल्म पुष्पा (movie pushpa) बनाने वाली तेलुगु प्रोडक्शन कंपनी मैत्री (Maitri) के कई ठिकानों पर सोमवार को छापेमारी की। इनकम टैक्स (IT) अधिकारियों को शक है कि इस प्रोडक्शन कंपनी में कुछ NRI लोगों ने भी निवेश किया है। इसी शक के आधार पर कंपनी के तीन मालिकों यलमंचिली रविशंकर, नवीन अर्नेनी और चेरुकुरी मोहन के आवास सहित 15 ठिकानों पर रेड डाली गई। मैथ्री फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले पुष्पा समेत रंगस्थलम और श्रीमंथुडु जैसी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्में बन चुकी हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि आयकर विभाग के कर्मचारी अलग अलग राज्यों से हैदराबाद पहुंचे। बता दें कि मैत्री मूवी मेकर्स (Maitri Movie Makers) ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों का निर्माण अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले किया है। इसमें सबसे ताजा नाप अल्लू अर्जुन की पुष्पा का है। इस फिल्म के सिर्फ हिंदी वर्जन ने ही 106 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया था। इसके अलावा इसकी कुल कमाई 350 करोड़ रुपये से भी ज्यादा रही थी। गौरतलब है कि हाल ही में कपनी ने कई साउथ सुपरस्टार्स को बड़ी रकम देकर अपनी फिल्मों के लिए साइन किया है। इनमें चिरंजीवी, बालकृष्ण और पवन कल्याण जैसे बड़े नाम शामिल है। तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण की उत्साद भी इसी बैनर तले बन रही है, जिसे अगले साल यानी 2023 में रिलीज करने की तैयारी है। बता दें कि फिल्म पुष्पा की सफलता देखकर देशभर में उसके संवाद "झुकेका नहीं" बेहद लोकप्रिय हुआ।