संत के बिगड़े बोल, शाहरुख, आमिर, सलमान को दी धमकी
21 Dec 2022
1589
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
अभिनेता शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' पर लगातार विवाद बढ़ता ही जा रहा है। इस फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' को जहां हटाने के लिए एनएचआरसी में याचिका दायर की गई है वहीं अब एक्टर को जलाने की बात कही जा रही है। विवादों के बीच इस तरह का विवादित बयान देने वाले कोई और नहीं बल्कि अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस आचार्य हैं। उन्होंने सीधे तौर पर धमकी देते हुए कहा है कि फिल्म के गाने ने भगवा रंग का अपमान किया गया है।.मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयोध्या के संत जगतगुरु परमहंस ने फिल्म पठान के गाने पर विरोध जताया है। उन्होंने कहा है कि हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने के लिए ये सोची समझी साजिश है। लोगों ने इसे पैसा कमाने का धंधा बना लिया है। उन्होंने कहा कि ये मूवी जिहाद है। पूरी प्लानिंग करके इसे बनाया जाता है। इसलिए उन्होंने शाहरुख का पोस्टर जलाया है और जिस दिन उन्हें अभिनेता मिल गए, उसे वह जिंदा जला देंगे। 'मैं उसे ढूंढ रहा हूं। जिस दिन मुझे वो जिहादी मिल गया, उसकी चमड़ी उधेड़ कर जिंदा जला दूंगा। 'संत के बिगड़े बोल यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा- मेरे कई आदमी मुंबई में उसकी तलाश कर रहे हैं। जिसे भी वो पहले मिले, वो सनातनी शेर उसको जिंदा जला दे। मैं उसके परिवार को आर्थिक मदद दूंगा। वैसे मैंने तीन लोगों के नाम लिखे हैं। एक शाहरुख खान तो है ही। इसके अलावा सलमान खान और दूसरा आमिर खान भी हैं जिनके लिए मैंने सजा-ए-मौत तय कर ली है। बता दें कि दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान पर फिल्माए गाने 'बेशरम रंग' पर आए दिन विरोध हो रहा है। इसमें एक्ट्रेस ने भगवा बिकिनी पहनी है, जिस वजह से हर कोई तिलमिलाया हुआ है। हाल ही में आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत की है और इस गाने को हटाने की मांग की है। कहा है कि गाना हिंदू-मुस्लिम एकता की भावनाओं को आहत करने वाला है, इसलिए उसे तत्काल हटाया जाना चाहिए।