फिल्म पठान के मेकर्स को सेंसर बोर्ड ने दिए बदलाव के सुझाव

 29 Dec 2022  609

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आनेवाली फिल्म पठान (Pathan) विवादों में घिरी हुई है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के गाने ‘बेशर्म रंग’ पर खूब राजनीति हुई है। अब इस पूरी कंट्रोवर्सी के बीच नया अपडेट आया है। सेंसर बोर्ड (CBFC) के सूत्रों के मुताबिक मेकर्स को फिल्म में कई बदलाव करने होंगे। सेंसर बोर्ड के सूत्रों के मुताबिक, फिल्म पठान हाल ही में सर्टिफिकेशन के लिए CBFC एग्जामिनेशन कमिटी गई थी। CBFC गाइडलाइंस के हिसाब से फिल्म को बारीकी से देखा गया। कमिटी ने मेकर्स को फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है। ये बदलाव फिल्म के गानों को लेकर भी हैं। कमिटी ने पठान के थिएटर में रिलीज से पहले रिवाइज्ड वर्जन को सब्मिट करने का आदेश दिया है। खबर के मुताबिक CBFC सूत्र का कहना है कि सेंसर बोर्ड हमेशा ही क्रिएटिव एक्सप्रेशंस और लोगों की सेंसिबिलिटी के बीच सही तालमेल बनाकर रखती है। हम भरोसा करते हैं कि आपस में बातचीत के जरिए सभी मुद्दों का समाधान ढूंढा जा सकता है। जब तक सुझाए बदलावों पर काम होता है, मैं ये बताना चाहूंगा कि हमारी संस्कृति और भरोसा गौरवशाली, जटिल और सूक्ष्म है। हमें ध्यान देना होगा इसे किसी किस्से के जरिए ना परिभाषित किया जाए। जो सच और वास्तविकता से ध्यान भटकाए। जैसा कि मैंने पहले भी कहा था कि क्रिएटर्स और ऑडियंस के बीच भरोसे को बचाए रखना बहुत जरूरी है। क्रिएटर्स को इसी दिशा में काम करना चाहिए।   अब सेंसर बोर्ड ने पठान के मेकर्स को फिल्म में क्या-क्या चेंजेस करने को कहे हैं, इसका खुलासा फिल्म की रिलीज के बाद ही होगा। दीपिका और शाहरुख का गाना बेशर्म रंग चाहे विवादों में आया हो, पर गाने ने चार्टबस्टर पर टॉप किया। इसे 2 हफ्तों में 150 मिलियंस व्यूज मिले हैं। अभी भी बेशर्म रंग ट्रेंड करता है। इस गाने को विवाद का भरपूर फायदा मिला। पठान का दूसरा गाना जियो पठान भी जबरदस्त हिट हुआ। पठान अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि रिलीज से पहले ही पठान का विरोध बड़े पैमाने पर शुरू हो गया था, मगर अब फिल्म सेंसर बोर्ड के मुताबिक शाहरुख खान बदलाव करते हैं तो विरोध करनेवालों पर उसका कितना असर पड़ेगा यह देखना दिलचस्प होगा।