तारक मेहता शो के मशहूर एक्टर सुनील होलकर का निधन
14 Jan 2023
696
संवाददाता/in24 न्यूज़.
मशहूर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा (taarak mehta ka ulta chashma) के साथ साथ कई हिंदी और मराठी टीवी सीरियल से दर्शकों का मनोरंजन करने वाले अभिनेता सुनील होलकर (Sunil Holkar) का निधन हो गया है। वो 40 साल के थे। उनके परिवार में उनकी मां, पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं। उन्होंने आखिरी बार नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘गोष्ट एका पैठाणीची’ में काम किया था। वो नाटक, फिल्म्स और टीवी सीरियल्स तीनों माध्यमों से दर्शकों का मनोरंजन करते थे। जानकारी के मुताबिक सुनील पिछले कुछ दिनों से लिवर सोरायसिस से पीड़ित थे। उन्होंने इलाज भी शुरू कर दिया था, लेकिन शुक्रवार 13 जनवरी को उनकी मौत हो गई। तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में उनके किरदार को दर्शक आज भी याद करते हैं। सुनील को अपनी मौत का एहसास हो गया था। इसलिए अपने दोस्त को उन्होंने अपना आखिरी मैसेज व्हाट्सऐप स्टेटस पर साझा करने कहा था, जहां उन्होंने लिखा था कि उनकी ये लास्ट पोस्ट है। वो सभी को अलविदा करने से पहले उन्हें मिले प्यार के लिए थैंक यू कहना चाहते हैं और अगर उनसे गलती हुईं तो वो माफी मांगते हैं और उनका ये मैसेज उनका दोस्त उनकी तरफ से पोस्ट कर रहा है’। बता दें कि सुनील होलकर ने अशोक हांडे के चौरंग नाट्य संस्थान में कई सालों तक काम किया था। उन्हें विशेष रूप से एक अभिनेता और कथावाचक के रूप में जाना जाता था। उन्होंने 12 साल से ज्यादा थिएटर के जरिए रंगभूमि की सेवा की। सुनील महज 40 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए। सुनील होलकर का निधन फैंस के लिए काफी बड़ा झटका है क्योंकी हंसाने वाला एक्टर सबको रुलाकर चला गया।