दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बनी 'पठान'

 07 Feb 2023  750

साक्षीशर्मा\IN24NEWS 

25 जनवरी को रिलीज शाहरुख़ खान की पठान 7 फरवरी तक महज 12 दिनों में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रही है. सिद्धार्थ आनंद के direction में बनी पठान फिल्म अब ऑल time ब्लॉकबस्टर् फिल्म बन गई है जो कमाई के सारें रिकॉर्ड्स तोड़ रही है. सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार धमाल मचा रही है. इसी के साथ पठान ने वर्ल्ड वाइड 832 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. ‘पठान’ ने अपने 12वें दिन यानी दूसरे रविवार को इंडिया में 28.50 करोड़ नेट बिजनेस किया.

बता दें कि 12 दिनों में पठान ने अकेले फॉरेन में 38.68 मिलियन डॉलर कमाए तो वहीं इंडिया में नेट कलेक्शन 429.90 करोड़ रहा. टोटल वर्ल्ड वाइड ग्रॉस 832.20 करोड़ है. इसी के साथ ‘पठान’ अब हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर के साथ ही यशराज फिल्मस या वाईआरएफ (YRF) के स्पाई यूनिवर्स की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है. इस शानदार रिजल्ट के साथ वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्में ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और ‘पठान’ ब्लॉकबस्टर हैं.
‘पठान’ एक मस्ट वॉच थिएट्रिकल एंटरटेनर फिल्म बन गई है. इस फिल्म से बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक किया जो की धमाकेदार साबित हुआ. फिल्म में बॉलीवुड के बादशाह के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कंपाड़िया ने भी अहम भूमिका निभाई है.