1000 करोड़ रूपए का कलेक्शन करने के साथ ही पठान ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
22 Feb 2023
432
सवांददाता/ in24 न्यूज़
25 जनवरी को रिलीज हुई एसआरके की पठान को 1 महीना पूरा होने में कुछ दिन बाकी है लेकिन उससे पहले ही पठान फिल्म ने कई रिकार्ड्स बना लिए है। सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनीं पठान फिल्म अब ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर् फिल्म बन गई है जो कमाई के सारें रिकॉर्ड्स तोड़ रही है। ये फिल्म 25 जनवरी, 2023 को थिएटर्स में रिलीज की गई थी और आज 28 दिन बाद भी इसका जादू जारी है और लोग आज भी पठान देखने थिएटर्स में जा रहे हैं। सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि ओवरसीज बॉक्स ऑफिस पर भी पठान शानदार धमाल मचा रही है। इस फिल्म के वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पठान ने एक हजार करोड़ रूपए का आंकड़ा पार कर लिया है जो एक बहुत बड़ी बात है। 1000 करोड़ रूपए का कलेक्शन करने के साथ ही पठान ने कई रिकार्ड्स भी बनाए हैं।
भारतीय कलेक्शन की बात करें तो पठान का डोमेस्टिक ग्रॉस कलेक्शन 623 करोड़ रूपए है और जिसमें से हिंदी भाषा में यह फिल्म ने 499 करोड़ की कमाई की है। आपको बता दें कि पठान भारत की पांचवी फिल्म है जिसने वर्ल्डवाइड एक हजार करोड़ रूपए का आंकड़ा पार किया है। इसके पहले बाहुबली 2, दंगल, केजीएफ 2 और आरआरआर इस लिस्ट में शामिल है।
इसी के साथ ‘पठान’ अब हिंदी सिनेमा के इतिहास में दुनिया भर के साथ ही यशराज फिल्मस या वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है| इस शानदार रिजल्ट के साथ वाईआरएफ के स्पाई यूनिवर्स की सभी फिल्में ‘एक था टाइगर’, ‘टाइगर जिंदा है’, ‘वॉर’ और अब ‘पठान’ ब्लॉकबस्टर हैं। फिल्म में बॉलीवुड के बादशाह के अलावा दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, आशुतोष राणा और डिंपल कंपाड़िया ने भी अहम भूमिका निभाई है.