बॉलीवुड में पसरा मातम, नहीं रहे सतीश कौशिक

 09 Mar 2023  1306

संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई

     बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक ने गुरुवार तड़के इस दुनिया को अलविदा कह दिया और हमेशा - हमेशा के लिए चिर निद्रा में चले गए.  66 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. आपको बता दें कि 7 मार्च को सतीश कौशिक ने जावेद अख्तर की तरफ से जुहू के जानकी कुटीर में आयोजित होली पार्टी में होली खेली थी और जमकर होली का जश्न मनाया था. अपने इस सेलिब्रेशन के फोटोज के साथ ट्वीट करके उन्होंने लिखा था कि जावेद अख्तर, शबाना आजमी, बाबा आजमी, तन्वी आजमी की तरफ से रखी गई होली पार्टी में रंग-बिरंगी खुशनुमा होली का मजा उठाया.

     सतीश कौशिक के बेहद करीबी दोस्त और बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने उनके निधन की जानकारी दी, जिसके बाद सतीश कौशिक के निधन से जुड़ी खबर बिजली की तरह पूरे देश विदेश में फैल गई. अनुपम खेर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम लग गया. उन्होंने आगे कहा कि सतीश के बिना जीवन पहले की तरह कभी नहीं रहेगा. सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1965 को हरियाणा में हुआ था. उनकी स्कूली पढ़ाई दिल्ली में हुई थी. किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (NSD) में एडमिशन लिया था. साल 1985 में उनका शशि कौशिक के साथ विवाह हुआ था. लेकिन 2 साल की उम्र में उनके बेटे के निधन से वो बुरी तरह टूट गए थे. साल 1983 में सतीश ने बॉलीवुड में कदम रखा. इससे पहले उन्होंने थिएटर में काम किया था. वे अभिनेता, कॉमेडियन, स्क्रिप्ट राइटर, निर्देशक और निर्माता थे. सतीश को पहचान 1987 में फिल्म मिस्टर इंडिया से मिली थी, जब उन्होंने बॉलीवुड जगत में अपने अभिनय का लोहा मनवाया. इसके बाद उन्होंने 1997 में दीवाना-मस्ताना में पप्पू पेजर का किरदार निभाया था, जिसके बाद वो खूब चर्चा में आए थे. सतीश को साल 1990 में राम लखन के लिए और साल 1997 में साजन चले ससुराल के लिए सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्म फेयर पुरस्कार मिला था. कुल मिलाकर बहुमुखी प्रतिभा के धनी सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके द्वारा अभिनीत फिल्में उनके चाहने वालों के दिलों में हमेशा ही जिंदा रहेगी, ऐसे हसमुख मिजाज के प्रतिभाशाली कलाकार को ताउम्र भुलाया नहीं जा सकता. in 24न्यूज़ परिवार की ओर से दिवंगत सतीश कौशिक को भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🙏