मनोज बाजपेयी पर आपत्तिजनक कमेंट करनेवाले कमाल आर खान के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
19 Mar 2023
568
संवाददाता/in24 न्यूज़,
विवादों में रहनेवाले बॉलीवुड के स्वयंभू फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान (Kamal R Khan) के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया गया है। पिछले साल उन्होंने अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) पर आपत्तिजनक कमेंट किया था जिससे मनोज बेहद आहात हुए थे। उसके बाद उन्होंने केआरके के खिलाफ इंदौर थाने (Indore police station) में शिकायत दर्ज कराई थी। बता दें कि साल 2021 में केआरके ने कथित तौर पर अभिनेता मनोज बाजपेयी को चरसी और गंजेड़ी कहा था। खबरों के मुताबिक इंदौर कोर्ट ने कमाल आर खान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक मनोज बाजपेयी के मानहानि मामले के जवाब में इंदौर कोर्ट ने केआरके के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि इंदौर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी ने गुरुवार को गिरफ्तारी वारंट जारी किया है और अगली सुनवाई 10 मई होगी। इसकी जानकारी अभिनेता के वकील परेश जोशी ने दी है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि अदालत ने पहले केआरके के खिलाफ मनोज बाजपेयी मामले में जमानती वारंट जारी किया था क्योंकि वह अदालत में अनुपस्थित रहे थे। केआरके के वकील ने दावा किया है उन्होंने मनोज बाजपेयी मामले में सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है। कुछ दिनों पहले केआरके ने 20 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई के बारे में ट्वीट किया था, उस ट्वीट में उन्होंने बाजपेयी पर कटाक्ष किया था और लिखा था कि मनोज बाजपेयी मुंबई में रह रहे हैं लेकिन वे, मेरे खिलाफ मुकदमा दायर करने के लिए इंदौर तक गए। यानी उन्हें मुंबई पुलिस और मुंबई की अदालतों पर भरोसा नहीं है। बता दें कि केआरके की तरफ से मजिस्ट्रेट के सामने ये भी कहा गया है कि वो कैंसर से जूझ रहे हैं, इसलिए उन्हें इस मामले में थोड़ी रियायत दी जाए। इस मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कल यानी 20 मार्च को होनेवाली है।