एक्टर नीतीश पांडे का निधन

 24 May 2023  511

संवाददाता/in24 न्यूज़.
आज टीवी इंडस्ट्री से बुरी खबर आई है। एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के मौत की खबर के बाद अनुपमा फेम नीतीश पांडे (Nitish Pandey) का 50 की उम्र में निधन हो गया। नीतीश अनुपमा में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभा रहे थे। 23 मई को हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हुई। नीतीश को ‘ओम शांति ओम’ में शाहरुख खान के असिस्टेंट के रूप में भी जाना जाता है। नीतीश ने अपने करियर में कई कमाल की फिल्में और सीरियल किए। लोगों के दिल पर अपने काम से गहरी छाप छोड़ने वाले नीतीश के जाने से उनके करीबी काफी शॉक में है। नीतीश पांडे की मौत की जानकारी राइटर सिद्धार्थ नागर ने फेसबुक पोस्ट के जरिए साझा की। राइटर सिद्धार्थ नागर ने एक मीडिया हाउस को दिए अपने इंटरव्यू में बताया कि नीतीश किसी शूटिंग के सिलसिले में इगतपुर गए थे। वहां रात करीब डेढ़ बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिसके बाद हमें खबर मिली कि वो हमारे बीच नहीं रहे।नीतीश पांडे ने 1998 में अश्विनी कलसेकर से शादी की थी। हालांकि शादी ज्यादा समय तक चल नहीं पाई और साल 2002 में दोनों ने तलाक ले लिया। साल 2004 में अश्विनी कलसेकर ने मुरली शर्मा से शादी कर ली। वहीं नीतीश पांडे ने भी 2003 में एक्ट्रेस अर्पिता पांडे से शादी कर ली। नीतीश और अर्पिता शादी के बाद से काफी खुश थे। 1990 में नीतीश पांडे ने थिएटर से अपने करियर की शुरुआत की थी। 1995 में उन्हें अपना पहला ब्रेक हासिल हुआ। तेजस नाम के एक टीवी शो में उन्हें डिटेक्टिव का रोल मिला। इसके बाद नीतीश ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। ‘मंजिलें अपनी-अपनी’, ‘अस्तित्व एक प्रेम कहानी’, ‘साया’, ‘जुसत्जू’, ‘दुर्गेश नंदिनी’ और ‘अनुपमा’ उनके कुछ फेमस प्रोजेक्ट्स में से एक है। उन्हें ‘ओम शांति ओम’ और ‘खोसला का घोसला’ में भी महत्वपूर्ण भूमिका में देखा गया था। नीतीश का जाना कला जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है। टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर हैं।