ओम राउत के निर्देशन में बनी फिल्म आदिपुरुष विवादों में फंसती ही जा रही है. इस फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, रिलीज के बाद से ही यह फिल्म मुसीबत में आ गई. डायलॉग, वीएफएक्स तो कभी किरदारों की पोशाक के चलते यह फिल्म लोगों के निशाने पर है. इस फिल्म में कंट्रोवर्सी डायलॉग और कंट्रोवर्सी सीन को लेकर लोगों में काफी ज्यादा नाराजगी देखने को मिल रही है. आदिपुरुष को लेकर तमाम तरह के मींस भी वायरल हो रहे है. फिल्म के वीएफएक्स की फजीहत तो शुरू से हो ही रही थी, लेकिन उससे भी ज्यादा इसके डायलॉग ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.फिल्म से जुड़े सभी किरदारों को सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है. 'राम' के रूप में प्रभास किसी को पसंद नहीं आए हैं तो किसी को 'रावण' और 'हनुमान'. इन सभी के साथ 'आदिपुरुष' के डायलॉग के लेखक मनोज मुंतशिर लोगों के निशाने पर आ गए हैं. कई जगहों पर मनोज मुंतशिर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुए हैं. अब इन सारे विरोधों को देखते हुए मेकर्स ने फिल्म को लेकर एक बड़ा फैसला किया है. फिल्म रिलीज़ होने के महज 72 घंटे के अंदर मेकर्स ने इसे दोबारा डबिंग करने का फैसला किया है. बल्कि कुछ डायलॉग की डबिंग तो शुरू भी हो चुकी है. सूत्रों से आई खबर के मुताबिक विरोध प्रदर्शन के बाद कुछ डायलॉग्स को दोबारा लिखा जा रहा है और फिर से डबिंग करने का काम शुरू हो चुका है. नए डायलॉग्स के साथ फिल्म का नया वर्जन अगले 3 दिन में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। 'आदिपुरुष' में कई किरदारों के ऐसे डायलॉग है, जो लोगों को रास नहीं आ रहे हैं। उनका कहना है कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करके रामायण का अपमान किया गया है. सबसे ज्यादा विवाद हनुमान बने देवदत्त नाग के डायलॉग का है, जो लंका जलाने के दौरान इंद्रजीत से कहते हैं, "कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की।" इसी तरह एक और डायलॉग है, "जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा, उनकी लंका लगा देंगे।"एक ओर जहां 'आदिपुरुष' का विरोध हो रहा है तो दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का शानदार प्रदर्शन जारी है. फिल्म अपनी रिलीज के तीसरे ही दिन 200 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन करने में कामयाब रही है।