9 वें दिन की कमाई के बाद गदर 2 ने पठान और बाहुबली को छोड़ा पीछे, ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम
20 Aug 2023
249
संवाददाता/in24न्यूज
सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 बॉक्स ऑफिस पर हर दिन की कमाई के साथ नए रिकॉर्ड बना रही है. गदर 2 ने 8 दिन की कमाई से 300 करोड़ का आंकड़ा ऐसे पार कर लिया जैसे ये कोई बड़ी बात नहीं है. पठान के बाद सनी की फिल्म, इस आंकड़े तक पहुंचने वाली दूसरी सबसे तेज फिल्म बन गई. बॉक्स ऑफिस पर तूफानी पहला हफ्ता बिताने के बाद, दूसरे हफ्ते की शुरुआत भी फिल्म के लिए बहुत धमाकेदार रही. बॉलीवुड के इतिहास में कोई भी फिल्म दूसरे शुक्रवार को ऐसी कमाई नहीं कर पाई है जो 'गदर 2' ने की. अब फिल्म का शनिवार कलेक्शन भी रिकॉर्डतोड़ लेवल पर हुआ है. दूसरे शनिवार को 'गदर 2' की कमाई में एक बार फिर बड़ा जंप आया. ट्रेड रिपोर्ट्स बताती हैं कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में 50% के करीब जंप आया है. पहले 6 दिन लगातार 30 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली 'गदर 2' एक बार फिर इस आंकड़े को पार कर गई है. फिल्म ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 32-33 करोड़ रुपये तक का बिजनेस किया है. इंडिया में फिल्म का कुल नेट कलेक्शन 335 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. गदर 2' ने दूसरे शनिवार को जितना कलेक्शन किया है, उतना बड़ी-बड़ी हिंदी फिल्में नहीं कर पाईं. बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म 'पठान' ने दूसरे शनिवार को 22.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. लेकिन शाहरुख की फिल्म, पिछले साल की धमाकेदार हिट 'द कश्मीर फाइल्स' से पीछे थी. अनुपम खेर की फिल्म ने दूसरे शनिवार को 24.8 करोड़ रुपये कमाए थे. अब तक इस लिस्ट में सबसे ऊपर 'बाहुबली 2' थी जिसकी दूसरे शनिवार की कमाई 26 करोड़ से ज्यादा थी. 'गदर 2' ने इन सभी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. दूसरे शनिवार को 30 करोड़ से ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड सनी देओल की फिल्म के नाम हो गया है. जैसा इस रिकॉर्ड का इतिहास है, इसका लंबे समय तक टूट पाना भी मुश्किल है. दिन की कमाई से ही बॉलीवुड की टॉप 10 कमाऊ फिल्मों में शामिल हो चुकी 'गदर 2', शनिवार की कमाई के बाद फिल्म ने 'वॉर' और 'बजरंगी भाईजान' जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है. रविवार को अगर 'गदर 2' का कलेक्शन, शनिवार जितना भी रहा, तो इसकी टोटल कमाई 370 करोड़ से ज्यादा होगी. इसके साथ ही ये 'पठान' और 'दंगल' के बाद तीसरी सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्म बन जाएगी.