मी टू मामले में बरी हो सकते हैं नाना पाटेकर

 13 Jun 2019  1126
संवाददाता/in24 न्यूज़.    

एक्टर नाना पाटेकर पर मी टू का जब आरोप लगा था तब लगातार नाना ने विरोध किया था. आज उनके विरोध का सच सामने आता हुआ नज़र आ रहा है. गौरतलब है कि मीटू अभियान के तहत तनुश्री दत्ता केस में फंसे अभिनेता नाना पाटेकर को मुंबई पुलिस ने बड़ी राहत देते हुए अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. मुंबई पुलिस ने कोर्ट को सौंपे गए अपनी बी समरी रिपोर्ट में कहा है कि उन्हें नाना के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला है. जिसकी वजह से वह अब अपनी जांच जारी नहीं रख सकते हैं. 
पुलिस ने रिपोर्ट में नाना पाटेकर के ख़िलाफ़ पुख्ता सबूत ना मिलने की बात कही है. सबूत नहीं होने से तनुश्री दत्ता का दावा कमजोर है. अब इस मामले में नाना पूरी तरह बरी हो सकते हैं. फिलहाल अब इस मामले में तनुश्री दत्ता के वकील मुंबई पुलिस के इस कदम को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे.