सुपर 30 के जनक आनंद कुमार को ब्रेन ट्यूमर
11 Jul 2019
1249
संवाददाता/in24 न्यूज़.
शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लानेवाले बिहार के आनंद कुमार की गिनती जहां देश के महान विद्वान में होती है वहीं एक दुःख की बात है कि उन्हें एक गंभीर बीमारी से झूझना पद रहा है. गौरतलब है कि विकास बहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म सुपर 30 इस साल 12 जुलाई को रिलीज हो रही है. फिल्म में ऋतिक रोशन गणितज्ञ आनंद कुमार की भूमिका निभा रहे हैं. अब जबकि फिल्म को रिलीज होने में कुछ ही टाइम बाकि है आनंद कुमार ने अपने जीवन का एक बड़ा राज उजागर क्या किया, करके सोशल मीडिया पर सनसनी फ़ैल गई है.आनंद कुमार के अनुसार वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं उन्हें ब्रेन ट्यूमर है. इतना ही नहीं आनंद कुमार ने कहा कि वह अपने जीवित रहते हुए अपनी बायॉपिक देखना चाहते हैं इसलिए इस फिल्म के लिए हां कर दी. आनंद ने बताया कि मुझे 2014 में एक जांच के दौरान पता चला कि मेरे दिमाग की एक नस में ट्यूमर है. आनंद कुमार ने बताया कि कुछ साल पहले उन्हें सुनने में दिक्कत हो रही थी. जांच करवाने के बाद मालूम चला कि उनकी 80-90 प्रतिशत सुनने की क्षमता कम हो गई थी. जो नर्व कान को ब्रेन से जोड़ती है, उसके पास ट्यूमर हो गया है. आनंद कुमार के मुताबिक उनके 2014 के बैच के छात्रों को उनकी इस बीमारी के बारे में मालूम था.