अलविदा खय्याम साहब!
20 Aug 2019
1106
संवाददाता/in24 न्यूज़.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने और लोकप्रिय संगीतकार ख़य्याम अब हमारे बीच नहीं रहे. गौरतलब है कि खय्याम ने मुंबई के एक अस्पताल में सोमवार रात अंतिम सांस ली. वे 92 वर्ष के थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सुरसाम्राज्ञी लता मंगेशकर, फिल्मकार मुजफ्फर अली समेत कई अन्य लोगों ने उनके निधन पर शोक जताया और इसे एक संगीतमय युग का अंत बताया. मुंबई के अंधेरी वेस्ट, चार बंगला गुरुद्वारा के पास वाले कब्रिस्तान में खय्याम साहब आखिरी विदाई दी जायेगी. पद्म भूषण से सम्मानित खय्याम को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जायेगी. मंगलवार शाम उन्हें सुपुर्दे खाक किया जायेगा. खय्याम के निधन से पूरी बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है. इस बीच खय्याम साहब के अंतिम दर्शन के लिए बॉलीवुड सितारे उनके निवास स्थान पर पहुंच रहे हैं. खय्याम साहब के अंतिम दर्शन के लिए और उन्हें श्रध्दाजंलि देने के लिए गुलजार साहब, जावेद अख्तर, विशाल भारद्वाज, एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन, एक्टर रजा मुराद, सिंगर सोनू निगम, उदित नारायण, जतिन पंडित उनके निवास स्थान पर पहुंचे. मुंबई के उपनगर जुहू में सुजय अस्पताल के आईसीयू में फेफड़े में संक्रमण के चलते मशहूर संगीतकार को दस दिन पहले भर्ती कराया गया था. उनके एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ और उम्र संबंधी बीमारियों के चलते कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुजय अस्पताल में रात करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने आखिरी सांस ली. पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि सुप्रसिद्ध संगीतकार खय्याम साहब के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उन्होंने अपनी यादगार धुनों से अनगिनत गीतों को अमर बना दिया. उनके अप्रतिम योगदान के लिए फिल्म और कला जगत हमेशा उनका ऋणी रहेगा. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं. स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी खय्याम के निधन पर ट्विटर पर दुख जताया और उन्हें एक महान संगीतकार लेकिन दयालु शख्स बताया. उन्होंने ट्वीट किया कि महान संगीतकार और कोमल हृदय वाले खय्याम साहब अब हमारे बीच नहीं हैं. यह खबर सुनकर मैं बेहद दुखी हूं, मैं इन्हें शब्दों में बयां नहीं कर सकती हूं. खय्याम साहब के जाने के साथ संगीत के एक युग का अंत हो गया. मैं उन्हें दिल से श्रद्धांजलि देती हूं.