डॉक्टर ऑफ़ द नेशन से सम्मानित होंगी लता मंगेशकर

 06 Sep 2019  926

संवाददाता/in24 न्यूज़.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर इस देश की धरोहर हैं. अपनी गायकी के ज़रिये लता मंगेशकर ने जो योगदान दिया है उसे भूला नहीं जा सकता. यही कारण है कि अनेक सम्मान से सम्मानित हो चुकी भारत रत्न लता मंगेशकर को एक और बड़ा सम्मान मिलने जा रहा है. गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने 28 सितंबर को प्रसिद्ध पाश्र्व गायिका लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन पर 'डॉटर ऑफ द नेशन' के खिताब से सम्मानित करने की योजना बनाई है. इस साल लता 90 साल की हो जाएंगी. लता मंगेशकर ने सात दशकों तक भारतीय फिल्म संगीत में योगदान दिया है, जिसे सम्मानित करने के लिए यह खिताब दिया जाएगा. कवि-गीतकार प्रसून जोशी ने इस अवसर के लिए एक खास गाना भी लिखा है.