सनी और करिश्मा पर ट्रेन की चेन खींचने का आरोप

 20 Sep 2019  999

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
एक पुरानी कहावत है कि कानून के घर देर हैं, अंधेर नहीं है. एक ऐसा ही वाकया हुआ है बॉलीवुड के कुछ सितारों के साथ. गौरतलब है कि बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल और एक्ट्रेस करिश्‍मा कपूर को सालों पहले किए एक अपराध के चलते अब मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। दोनों के खिलाफ रेलवे कोर्ट ने 20 साल पुराने मामले पर आरोप तय किए हैं। कोर्ट के अनुसार इन दोनों कलाकारों ने 20 साल पहले गैरकानूनी तरीके से ट्रेन की इमरजेंसी चेन खिंची थी, जिसकी वजह से ट्रेन 25 मिनट देरी से चली। चेन-पुलिंग की यह कथित घटना 1997 में फिल्म बजरंग की शूटिंग के दौरान हुई थी। दोनों फिल्म की शूटिंग के लिए जयपुर में थे। सनी देओल और करिश्मा कपूर पर ट्रेन 2413-ए अपलिंक एक्सप्रेस की चैन बिना वजह खींचने का आरोप लगाया गया था। इस मामले में रेलवे कोर्ट ने इन दोनों के साथ ही टीनू वर्मा और सतीश शाह पर भी आरोप तय कर दिए हैं। खबर के मुताबिक़ सनी देओल और करिश्मा कपूर के वकील एके जैन ने कहा है कि कोर्ट ने इन दिनों कलाकारों पर ट्रेन अपलिंक एक्सप्रेस की गैरकानून तरीके से इमरजेंसी चेन खिंचने का आरोप लगाया है।