बिग बी के नाम दादासाहेब फाल्के अवार्ड
25 Sep 2019
965
संवाददाता/in24 न्यूज़.
दादा साहेब फाल्के अवार्ड से नवाजे जाने की घोषणा के बाद हर तरफ से अभिनेता अमिताभ बच्चन को बधाई और शुभकामनायें मिल रही हैं. गौरतलब है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान 'दादा साहब फाल्के अवॉर्ड' दिया जाएगा. सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. सूचना प्रसारण मंत्री ने ट्ववीट किया कि लीजेंड अमिताभ बच्चन जिन्होंने हमें दो पीढ़ियों तक एंटरटेन किया है. उन्हें एकमत ढंग से दादा साहब फाल्के अवॉर्ड के लिए चुना गया है. पूरा देश और इंटरनेशनल कम्युनिटी इस बारे में खुश है. मेरी उनको बहुत-बहुत शुभकामनाएं. दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की ओर से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है. यह किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान के लिए दिया जाता है. पुरस्कार का प्रारम्भ दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दीवर्ष 1969 से हुआ है. सबसे पहली बार यह सम्मान अभिनेत्री देविका रानी को दिया गया था. वर्तमान में इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल दिया जाता है.