गोवा में होगा 50वां इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल

 06 Oct 2019  962
संवाददाता/in24 न्यूज़।  
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि 50वां इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल 20 से 28 नवंबर तक गोवा में आयोजित किया जाएगा। इस इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में कई देशों की 200 से अधिक फिल्मों को दिखाया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न भारतीय भाषाओं में बनी 26 फीचर फिल्में और 15 गैर फीचर फिल्मों को दिखाया जाएगा। इसके साथ ही 50 साल पहले रिलीज होने वाली 12 फिल्मों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को इस बार का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड दिया गया है, इसलिए 50वें इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में अमिताभ बच्चन की प्रमुख फिल्मों को दिखाया जाएगा।गोवा में हर साल होने वाले इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में भारत सहित कई देशों की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाता है। इसके अलावा इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ काम के लिए फिल्मों से जुड़े लोगों का सम्मानित किया जाता है। बता दें कि भारतीय इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत 1952 में हुई थी, तब से इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल का आयोजन हर साल गोवा में किया जाता है। इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल में विश्व भर के सिनेमा की फिल्म कला का प्रदर्शन किया जाता है।