शिल्पा शेट्टी कुंद्रा बनीं यूट्यूब पर एक मिलियन का आंकड़ा पार करने वाली पहली बॉलीवुड सेलिब्रिटी
09 Oct 2019
1087
संवाददाता/in24 न्यूज़.
बॉलीवुड की शिल्पा शेट्टी एकमात्र ऐसी सेलिब्रिटी हैं जिन्होंने यूट्यूब पर एक मिलियन का आंकड़ा पार कर पहले पायदान पर पहुंच गई है.
गौरतलब है कि देश के सबसे फिट एक्टर्स में से एक, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने खुद ही बताया है कि वो एक फूडी हैं| यहां तक कि उनका मन्त्र भी है, "स्वस्थ रहो, मस्त रहो" और वो यूट्यूब पर अपना वेलनेस चैनल चलाती हैं| आज शिल्पा शेट्टी पहली ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस बन गयी हैं जिनके यूट्यूब पर 1 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर हैं| यूट्यूब चैनल शुरू करते समय शेट्टी-कुंद्रा ने कहा था कि उनका इरादा खाना, हेल्थ और वेलनेस के बारे में जागरुकता फैलाना था। शिल्पा शेट्टी ने दिखाया कि कैसे हेल्थी और स्वादिष्ट भोजन, 15 मिनट से भी कम समय में बनाया जा सकता है। सफलतापूर्वक ऐसा करने के बाद, कुछ ही महीनों में, चैनल हेल्थी लाइफस्टाइल अपनाने वालों के लिए एक खास पोर्टल बन गया।
शिल्पा शेट्टी का चैनल उन लोगों के बीच अपनी खासा पहचान बना चुका है जिनके पास ना तो हेल्थी खाना बनाने का ज्यादा समय होता है न ही जिम जाने के लिए| यूट्यूब पर अपने चैनल के माध्यम से, शिल्पा स्वस्थ और स्वादिष्ट भोजन की रेसेपी पेश करती हैं, साथ ही साथ आसान योग आसनों के बारे में भी बताती हैं| इतना ही नहीं वो वजन घटाने के लिए ऑडिएंस को कई टारगेट देती हैं| जो कोई भी उनका चैनल देखता है इस बात से वाकिफ़ होगा कि चाहें वो, स्मूदी, मिल्कशेक, सलाद, सूप, सैंडविच, पुडिंग, पुलाव्, बिरयानी या और कोई भी खाना हो शिल्पा के चैनल पर सब कुछ हेल्थी देखने को मिलता हैं। इनमें से कई रेसेपी, शेट्टी-कुंद्रा घराने के होते हैं। एक मिलियन फॉलोवर्स पूरा होने के बाद जल्द ही शिल्पा शेट्टी एक नया वीडियो पोस्ट करेंगी जिसमें वो एक और खास नुस्खा दिखाएंगी| इसके बारे में बात करते हुए शिल्पा शेट्टी ने कहा, "मेरा हमेशा से यही प्रयास रहा है कि मैं लाइफ को जीने के सबसे बढ़िया तरीके के बारे में जागरुकता फैलाऊं| मैं बहुत खुश हूं कि एक मिलियन से भी ज्यादा लोग मेरे साथ इस कार्य में शामिल हुए हैं। अगर मैं फिटनेस और हेल्थी खाने के महत्व के बारे में लोगों को बता पाई हूं तो मेरा उद्देश्य पूरा हो गया है, लेकिन अभी रुकना नहीं है | अभी भी बहुत कुछ पता करना है ताकि लोग अपने हेल्थ पर ध्यान दें.