77 साल के हुए बिग बी अमिताभ बच्चन

 11 Oct 2019  1190

संवाददाता/in24 न्यूज़।

हिंदी सिनेमा में चार दशकों से ज्यादा का वक्त बिता चुके और बॉलीवुड में बििग बी शहंशाह और एंग्री यंग मैन की उपाधि पा चुके अमिताभ बच्चन आज अपना 77 वां जन्मदिन मना रहे हैं.अमिताभ बच्चन का जन्म उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद जिले में हुआ था उनके पिता हरिवंश राय बच्चन है जो कि एक प्रसिद्ध हिंदी कवि थे.अमिताभ का नाम पहले इंकलाब रखा गया था लेकिन उनके पिता के साथ ही रहे कवि सुमित्रानंदन पंत के कहने पर उनका नाम अमिताभ रखा गया.अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत वॉइस मैरिटर के तौर पर फिल्म भुवन शोम से की थी लेकिन अभिनेता के तौर पर उनके करियर की शुरुआत फिल्म सात हिंदुस्तानी से हुई.इसके बाद भी अमिताभ ने कई फिल्में की लेकिन वह उतनी ज्यादा सफल नहीं हो पाई लेकिन फिल्म जंजीर उनके करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हुई इसके बाद तो उन्होंने लगातार हिट फिल्मों की झड़ी लगा दी और इसके साथ ही अमिताभ हर वर्ग के दर्शकों के लोकप्रिय हो गए और फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय का लोहा मनवाया.अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्मी करियर में कई ऐसे किरदार किए हैं जिन्हें दर्शक आज भी बेहद पसंद करते हैं... अमिताभ ने अपने फिल्मी करियर में अलग-अलग किरदारों की सैकड़ों फिल्में की है.आनंद,  जंजीर, अभिमान, चुपके-चुपके,  दीवार शोले, डॉन मुकद्दर का सिकंदर, मिस्टर नटवरलाल, लावारिस, कालिया, सत्ते पे सत्ता, नमक हलाल, कुली, मर्द, शहंशाह, अग्निपथ, खुदा गवाह सत्याग्रह जैसी शानदार और सुपरहिट फिल्मों  में अपने अभिनय का जादू बिखेरा.अपनी फिल्मी करियर में अमिताभ ने अपने करियर में अनगिनत  अलग-अलग किरदार निभाए और सभी किरदारों में सुपरहिट रहे.. चाहे डॉन हो चाहे वह शहंशाह हो, या फिर अग्नीपथ का विजय के हर किरदार ने बड़े पर्दे पर अशकों का खूब मनोरंजन किया.इसके अलावा अमिताभ बच्चन को तीन बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार इसके अलावा 14 बार फिल्म फेयर अवार्ड भी मिल चुका है भारत सरकार ने उन्हें उनके अहम योगदान के लिए पद्मश्री और पद्मभूषण से भी सम्मानित किया है