लता मंगेशकर की हालत में सुधार, अभी भी आईसीयू में

 21 Nov 2019  838

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
स्वरकोकिला लता मंगेशकर की स्वास्थ्य में सुधार जारी है. हालांकि अभी भी उन्हें डॉक्टर्स ने आईसीयू में रखा है. गौरतलब है कि उनके परिजनों ने आज यह जानकारी दी. हालांकि उन्होंने इससे अधिक कुछ भी नहीं बताया. 90 वर्षीय लता मंगेशकर को पिछले सप्ताह सांस लेने में दिक्कत होने पर ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मंगेशकर की भांजी रचना ने कहा, लता जी अब काफी बेहतर हैं. इसके अलावा, हम कुछ नहीं कह सकते. कृपया हमारी निजता का सम्मान करें. अस्पताल सूत्रों ने भी स्वरकोकिला की हालत के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इंकार किया है. अपने सात दशक लंबे करियर में लता मंगेशकर ने विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से अधिक गीत गाए हैं. उन्हें भारतीय सिनेमा की सबसे महान पार्श्व गायिका माना जाता है. उन्हें 2001 में देश के सबसे बड़े पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.