महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के बाद बॉलीवुड में नाराज़गी

 30 Nov 2019  864

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
देश में कहीं कोई बड़ा हादसा होता है तो बॉलीवुड की प्रतिक्रिया भी आती है. गौरतलब है कि तेलंगाना के हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ हुए दर्दनाक हादसे पर पूरे देश में गुस्सा है. इस पर बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपना रोष प्रकट किया है. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि ऐसी वारदातों के लिए सख्त कानून का होना बेहद जरूरी है.अक्षय कुमार ने कहा कि हैदराबाद की महिला डॉक्टर हों या तमिलनाडु की रोजा हों, रांची के लॉ स्टूडेंट के साथ भी गैंगरेप हुआ. एक समाज के तौर पर हम विफल हो चुके हैं. निर्भया गैंगरेप को 7 साल बीत चुके हैं, मगर हमारी नैतिकता टुकड़ों में बंटती जा रही है. सख्त कानून की जरूरत है. एक्टर यामी गौतम ने लिखा कि हर तरफ गुस्सा, दु:ख और सदमा फैला हुआ है. इतना जागरुक होने के बाद भी ऐसे मामले सामने आते हैं. ऐसी हरकतें करने वालों को क्या कानून से डर नहीं लगता? हम एक समाज के तौर पर विफल हो चुके हैं. बता दें कि वृहस्पतिवार को महिला डॉक्टर अपने घर शम्शाबाद से कोल्लुरु स्थित पशु चिकित्सालय गई थीं. वह जब वहां से शाम को वापस लौट रही थीं तो तकरीबन 6 बजे उनकी स्कूटी पंचर हो गई. स्कूटी पंचर होने के बाद उन्होंने अपने घर फोन किया और अपनी बहन को इसकी जानकारी दी. डॉक्टर ने अपनी बहन को यह बताया कि उन्हें बहुत तेज डर लग रहा है. उनकी बहन ने इस पर उन्हें टोल प्लाजा वापस जाकर कैब से आने की सलाह दी थी. हालांकि इस दौरान डॉक्टर ने बताया कि कुछ लोग उनकी मदद की पेशकश कर रहे हैं और वह थोड़ी देर बाद फोन करती हैं. इसके बाद सुबह लेडी डॉक्टर की जली हुई लाश मिली थी.